Vastu Tips: वास्तु शास्त्र सिर्फ घर की दिशा तय करने का तरीका नहीं है; इसे जीवन में शांति, पॉजिटिविटी, खुशहाली और स्थिरता लाने का एक आसान और पुराना तरीका माना जाता है. भारत में लोग सदियों से वास्तु के नियमों को मानते आ रहे हैं क्योंकि इससे प्रकृति के साथ बैलेंस बनाए रखने में मदद मिलती है. माना जाता है कि घर में कुछ खास चीजों को सही जगह पर रखने से परिवार के हर सदस्य पर असर पड़ता है. इससे मन को शांति मिलती है, रिश्तों में मिठास आती है और पैसे की स्थिति मजबूत होती है.
वास्तु के अनुसार, घर में पांच चीजें रखना बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं वे कौन सी चीजें हैं.
पीतल या तांबे की घंटी
पीतल और तांबे को सबसे ज़्यादा एनर्जी देने वाली धातु माना जाता है. अपने घर के मंदिर में पीतल की घंटी लगाना और पूजा के दौरान उसे बजाना बहुत शुभ माना जाता है; यह पॉजिटिव एनर्जी को एक्टिवेट करती है और नेगेटिविटी को दूर करती है.
तुलसी का पौधा
तुलसी को माता तुलसी का ही एक रूप माना जाता है. इसे घर के आंगन या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से माहौल में पवित्रता और पॉजिटिव एनर्जी आती है. कहा जाता है कि जहां तुलसी के पौधे की रेगुलर पूजा होती है, वहां परिवार में प्यार, मेलजोल और मन की शांति बनी रहती है.
शंख
शंख देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. पूजा की जगह पर शंख रखना या बजाना बहुत शुभ माना जाता है. शंख की आवाज से माहौल साफ होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है. इससे घर में शांति और आध्यात्मिक माहौल बनता है.
पानी से भरा कलश
कलश को खुशहाली और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. घर की उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में पानी से भरा कलश रखने से पानी का एलिमेंट बैलेंस रहता है. इससे मन की शांति, सफलता और फाइनेंशियल स्थिरता बढ़ती है. कई लोग कलश में चंदन, लौंग या फूल भी रखते हैं, जिससे पॉजिटिव एनर्जी और बढ़ती है.
स्वास्तिक का निशान
स्वास्तिक शुभता, सफलता और अच्छी किस्मत का प्रतीक है. इसे मुख्य दरवाजे या पूजा की जगह पर रखने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बढ़ता है. स्वास्तिक नई शुरुआत और लगातार तरक्की का भी प्रतीक है.