254
UPPSC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी (Government Job) ढूंढ रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कई वैकेंसी (Vacancy) उपलब्ध हैं, और कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने राज्य भर के अलग-अलग डिपार्टमेंट में सीनियर ऑफिसर (Senior Officer) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए एप्लीकेशन (Application) शुरू कर दिए हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस (online Application Process) 21 नवंबर, 2025 से शुरू हुआ था.
इस वेबसाइट पर करें अप्लाई
योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस बार, कमीशन ने साफ किया है कि अप्लाई करने के लिए OTR (वन-टाइम रजिस्ट्रेशन) ज़रूरी है, और OTR के बिना कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस में कुल 12 पद शामिल हैं, जिसमें छह डिप्टी डेयरी डेवलपमेंट ऑफिसर पद, प्लानिंग डिपार्टमेंट में दो जॉइंट डायरेक्टर और दो डिप्टी डायरेक्टर पद, स्टेट आर्कियोलॉजी डायरेक्टरेट में तीन असिस्टेंट आर्कियोलॉजिकल ऑफिसर पद, और UPPSC में एक डिप्टी सेक्रेटरी (IT) पद शामिल हैं.
क्या है फीस?
- एप्लीकेशन फीस कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है.
- जनरल, EWS और OBC कैंडिडेट्स के लिए फीस ₹105 है.
- SC/ST कैंडिडेट्स के लिए ₹65 है.
- दिव्यांग लोगों के लिए ₹25 है.
- दूसरी कैटेगरी के लिए फीस उनकी ओरिजिनल कैटेगरी के आधार पर तय की जाएगी.
अप्लाई करने की आखिरी तारीख क्या है?
एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 22 दिसंबर, 2025 है, जबकि फॉर्म करेक्शन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर है और हार्ड कॉपी और डॉक्यूमेंट्स जमा करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी, 2026 है.
एप्लीकेशन प्रोसेस तीन स्टेप्स में पूरा होता है
1. पहले, OTR प्रोसेस पूरा करें,
2. उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉग इन करें.
3. आखिर में, एप्लीकेशन फीस पे करें और फॉर्म जमा करें.