Live
Search
Home > खेल > IPL 2026: होम ग्राउंड बदलने की तैयारी! इस जगह राजस्थान रॉयल्स की नज़र, RCB भी खोज रही नया ठिकाना

IPL 2026: होम ग्राउंड बदलने की तैयारी! इस जगह राजस्थान रॉयल्स की नज़र, RCB भी खोज रही नया ठिकाना

RR New Homeground: राजस्थान रॉयल्स RCA के साथ विवादों के चलते अगले IPL सीज़न में पुणे को नया होम ग्राउंड बनाने पर विचार कर रही है. इसी बीच, 4 जून की दुर्घटना के बाद RCB भी अपना मैदान बदलने की तैयारी कर रही है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 23, 2025 21:40:05 IST

Indian Premier League: राजस्थान रॉयल्स (RR) अगले IPL सीज़न के लिए अपना होम ग्राउंड बदल सकती है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के साथ चल रहे विवादों के कारण, टीम ने पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) को अपने नए वेन्यू के तौर पर देखना शुरू कर दिया है। हालांकि, आखिरी फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लेगा।

क्यों चुन रही है RR पुणे को?

रॉयल्स मैनेजमेंट ने पुणे को प्राथमिकता देते हुए स्टेडियम, होटल और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी जैसे सभी इंतज़ामों का जायज़ा भी लिया है। RR की यह तैयारी इसलिए तेज हुई है क्योंकि पिछले सीज़न RCA के एक अधिकारी ने टीम पर मैच-फिक्सिंग का आरोप लगाया था, जिसे RR ने पूरी तरह खारिज किया था और उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

MCA के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि रॉयल्स ने स्टेडियम की कैपेसिटी, पिचों के नेचर और शहर के होटलों के बारे में पूछताछ की है। अगर पुणे स्टेडियम फाइनल हो जाता है, तो RR शहर में कम से कम 4 होम मैच खेलेगी, जबकि बाकी 3 गुवाहाटी में होने की उम्मीद है। MCA प्रेसिडेंट, श्री रोहित पवार भी शहर में IPL की वापसी को लेकर बहुत उत्सुक हैं।

RCB भी ढूंढ रही है नया मैदान

इसी बीच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी अपना होम ग्राउंड बदलने पर विचार कर रही है, क्योंकि 4 जून को हुई भगदड़ के बाद बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम फ्रेंचाइजी के लिए बंद कर दिया गया है। ऐसे में MCA के सामने यह दुविधा है कि वह RR का प्रस्ताव तुरंत स्वीकार करे या फिर RCB के फैसले का इंतज़ार करे, जिसने IPL ऑक्शन तक समय मांगा है।

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?