Live
Search
Home > मनोरंजन > 23 साल डेटिंग, फिर शादी… वजह का वृंदावन कनेक्शन, ‘क्योंकि सास भी…’ फेम अश्लेषा ने संदीप संग लिए 7 फेरे!

23 साल डेटिंग, फिर शादी… वजह का वृंदावन कनेक्शन, ‘क्योंकि सास भी…’ फेम अश्लेषा ने संदीप संग लिए 7 फेरे!

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने संदीप बसवाना से शादी कर ली है, जिसकी तस्वीरें कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Written By: Mohammad Nematullah
Edited By: Rakesh Tiwari
Last Updated: 2025-11-24 11:39:57

क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और एक्टर संदीप बसवाना ने 23 साल डेटिंग के बाद शादी कर ली है. कपल ने 16 नवंबर 2025 को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में सात फेरे लिए है. कपल की शादी में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे. इस बीच दिए एक इंटरव्यू में संदीप बसवाना ने 23 साल डेटिंग के बाद शादी करने के अपने फैसले के पीछे की वजह बताई. लेकिन क्या आप कपल और उनकी उम्र के बीच उम्र का अंतर जानते हैं?

अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना के बीच उम्र का अंतर

एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत ने 41 साल की उम्र में शादी की थी. उनका जन्म 24 सितंबर 1984 को हुआ था. संदीप बसवाना 47 साल के हैं और उनका जन्मदिन 4 फरवरी 1978 है. दोनों के बीच छह साल का उम्र का अंतर है.

23 साल डेटिंग करने के बाद शादी करने


के अपने फैसले के बारे में बताते हुए

एक्टर संदीप ने शादी के बारे में कहा कि “अश्लेषा और मैं अप्रैल में वृंदावन गए थे और वहां राधा कृष्ण मंदिरों से गहरा जुड़ाव महसूस किया. उस ट्रिप ने हमें 23 साल साथ रहने के बाद शादी करने के लिए प्रेरित किया. हमारे माता-पिता बहुत खुश है. वे लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे. हम इसे सिंपल रखना चाहते थे, और भगवान कृष्ण के मंदिर में शादी करने से बेहतर क्या हो सकता है.”

संदीप और अश्लेषा ने वृंदावन में शादी की

अश्लेषा सावंत ने शादी पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा “वृंदावन एकदम सही जगह थी. जब हम वहां गए तो हमें एक गहरा जुड़ाव महसूस हुआ. यह अचानक लिया गया फैसला और हमने इसे सिर्फ अपने परिवारों के साथ मनाने का फैसला किया.” कपल ने एक कोलाब पोस्ट में शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें अश्लेषा गुलाबी साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं, जबकि संदीप सफेद कुर्ता पायजामा में डैशिंग लग रहे थे.

अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना की शादी की तस्वीरें

अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा “और बस ऐसे ही, हमने एक नए चैप्टर में कदम रखा है, मिस्टर और मिसेज…. परंपरा ने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली है. हम सभी आशीर्वाद के लिए आभारी है.” फैंस और सेलिब्रिटीज दोनों ही इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं और इसे प्यार दे रहे है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?