Akshara Singh Live Show: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, दरअसल एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा हुआ है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. हाल ही में अक्षरा सिंह एक इवेंट में पहुंची, जहां लाइव परफॉर्मेंस के दौरान लोग, उन्हें देख बेकाबू हुए गए और उनकी तरफ दोड़ पड़े और पूरे पंडाल में हंगामा मच गया. इस दौरान का एक वीडियों सोशल माीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अक्षरा सिंह के साथ हुआ बड़ा हादसा
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर तहसील क्षेत्र में मौराणिक महादेवा धाम में हो रहे एक लाइव शो में परफॉर्मेंस देने पहुंचीं थी. इस दौरान वो डांस करते करते अचानक ही स्टेज से नीचे उतर आई और बैरिकेडिंग के पास आकर परफॉर्म देने लगी, ऐसा अक्षरा सिंह ने इसलिए किया क्योंकि वो फैंस के साथ कनेक्ट होना चाहती थी, लेकिन उनका ये कदम सुरक्षा व्यवस्था पर बेहद भारी पड़ा, क्योंकि ऐसे में लोगों को रोकना बेहद भारी पड़ा. इस मौके पर लोग अक्षरा सिंह को देख अपना काबू खो बैठे और बेकाबू हो गए. पंडाल की सैंकड़ों कुर्सियां चकनाचूर हो गई.
Barabanki : भोजपुरी स्टार Akshara Singh के शो में बवाल, भीड़ ने पंडाल में रखी तोड़ी कुर्सियां#AksharaSingh #Bhojpuri #Barabanki pic.twitter.com/nZgxQUG6p4
— Azaad India News (@AzaadIndia247) November 24, 2025
अक्षरा सिंह को देखने के लिए बेकाबू हुए लोग
अक्षरा सिंह की एक झलक पाने के लिए भीड़ स्टेज की तरफ बढ़ने लगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में बेहद दिक्कतें होने लगीं. देखते ही देखते लाइव शो में भगदड़ मच गई़ और लोगों को रोकपाना मुश्किल हो गया. इस लाइव शो में लोगों खंबों, रेलिंग और ऊपरी हिस्सों पर चढ़ गए और मोबाइल से फ्लैश लहराते हुए अक्षरा सिंह का वीडियो बनाने लगे, जिसकीवजह से हालत काबू से बाहर हो गए. हालांकि, पुलिस की तरफ से इस इवेंट की सुरक्षा पर काबू पाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.