Live
Search
Home > मनोरंजन > Dharmendra Funeral: 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा, पूरे रीति-रिवाज से होगा अंतिम संस्कार

Dharmendra Funeral: 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने दुनिया को कहा अलविदा, पूरे रीति-रिवाज से होगा अंतिम संस्कार

Dharmendra Death: बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र के 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ किया जा रहा है. आइए बताते हैं कि पंजाबियों में अंतिम संस्कार किस तरह से किया जाता है.

Written By: Preeti Rajput
Edited By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2025-11-24 16:17:17

Dharmendra Death: बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनका 89 साल में निधन हो गया है. एक्टर काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ‘ही-मैन’ (Dharmendra Death) की मौत की खबर से पूरे देश में मातम छा गया है. कुछ समय पहले उन्हें  मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तबीयत में सुधार होने के बाद उनका इलाज घर से ही किया जा रहा था. डॉक्टर उनकी हेल्थ पर कड़ी निगरानी बनाए हुए थे. लेकिन आज 24 नवंबर को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

किस श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार? 

बता दें कि धर्मेंद्र (Dharmendra Funeral) पंजाबी थे, हालांकि उन्होंने हेमा मालिनी से शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपना लिया था. लेकिन उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किए जाने हैं. धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में किया जाएगा. सभी बॉलीवुड सेलेब्स अंतिम दर्शन के लिए श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. आमिर खान, सलमान ख़ान, संजय दत्त, सभी सुपरस्टार धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. पूरा परिवार शौक में डूबा हुआ है, हर किसी की आंखें नम है. 

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

दिग्गज अभिनेता ने सोमवार 24 नवंबर को अंतिम सांस ली. सांस लेने में तकलीफ के कारण इस महीने की शुरुआत में उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. शोबिज इंडस्ट्री को छह दशक देने वाले धर्मेंद्र को उनके बेजोड़ अभिनय और अपने परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के साथ उनके सच्चे रिश्ते के लिए सराहा गया. उनका आखिरी ऑन-स्क्रीन प्रदर्शन इक्कीस में देखा जाएगा, जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उनके निधन की खबर की पुष्टि होते ही अभिनेता आमिर खान उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई श्मशान घाट पहुंचे.

क्या था धर्मेंद्र का असली नाम? 

धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना के एक छोटे से गांव में हुआ था. धर्मेंद्र का असली नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था. उन्होंने केवल 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी. बाद में उन्होंने हेमा मालिनी के साथ भी शादी रचाई. उन्होंने शोले जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनके किरदार वीरु को लोग आज भी याद करते हैं. वह एक जिंदा दिल इंसान थे. धर्मेंद्र के छ: बच्चें हैं -सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अहाना देओल, अजीता और विजेता देओल.  

यहां देखें लाइव विदाई:

MORE NEWS