Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Hema Malini ही नहीं इन 5 हसीनाओं को अपने प्यार में दीवाना बना चुके है Dharmendra, तीसरी वाली का नाम जान रह जाएंगे दंग

Hema Malini ही नहीं इन 5 हसीनाओं को अपने प्यार में दीवाना बना चुके है Dharmendra, तीसरी वाली का नाम जान रह जाएंगे दंग

Dharmendra Love Affair: धर्मेंद्र का नाम हेमा मालिनी से ही नहीं, बल्कि कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ जोड़ा गया है. जो उनके प्यार में दीवानी थी. चलिए जानते हैं यहां कि बॉलीवुड के ही मैंन यानी धर्मेंद्र का अफेयर किन-किन हसीनाओं के साथ रहा है.

Last Updated: November 24, 2025 | 3:36 PM IST
Veteran actor Dharmendra passes away - Photo Gallery
1/10

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हुआ निधन

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का आज 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. धर्मेंद्र ने आज दोपहर करीब 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली है, इस खबर के सामने आते ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में आ गई है और हर कोई शोक में है.

Dharmendra ruled the Bollywood industry - Photo Gallery
2/10

धर्मेंद्र ने बॉलीवुड इंडस्ट्री पर किया राज

धर्मेंद्र बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता में से एक है, लोग उनकी दमदार अदाकारी के दीवाने में. उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है और अपनी शानदार अदाकारी से लोगों को दिल जीत है. धर्मेंद्र अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहे हैं

Dharmendra and Hema Malini's love story - Photo Gallery
3/10

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी

धर्मेंद्र की लव लाइफ काफी ज्यादा चर्चा में रही है. जब भी बॉलीवुड के फेमस कपल के नाम की बात आई है, तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का नाम भी उसमे शामिल रहा है. दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म सोे कम नहीं हैं.

He had affairs with many beauties even before Hema Malini. - Photo Gallery
4/10

हेमा मालिनी से पहले भी रहे कई हसीनाओं संग अफेयर

लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी से पहले भी धर्मेंद्र कई हसीनाओं को अपने प्यार में दीवाना बना चुके है. चलिए जानते हैं यहां कि धर्मेंद्र का किन-किन हसीनाओं के साथ अफेयर रहा है.

Dharmendra was married to Prakash Kaur - Photo Gallery
5/10

प्रकाश कौर से हुई थी धर्मेंद्र की शादी

धर्मेंद्र ने बेहद कम उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी, दोनों की की अरेंज मैरिज थी. प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र के चार बच्चे है - सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता हैं। इसके बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हो गया था.

Dharmendra was crazy about Meena Kumari - Photo Gallery
6/10

धर्मेंद्र हुए थे मीना कुमारी के दीवाने

हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र को मीना कुमारी बहुत पसंद थीं, दोनों ने साथ में कई सारी फिल्में की है. धर्मेंद्र और मीना कुमारी को एक साथ पर्दें पर बेहद पसंद किया जाता था. दोनों ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट भी किया है, लेकिन जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

Dharmendra had an affair with Rakhi Gulzar - Photo Gallery
7/10

राखी गुलजार के साथ था धर्मेंद्र का अफेयर

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र और राखी गुलजार का भी अफेयर रह चुका है. कहा जाता था दोनों सिर्फ दोस्त नही है. लेकिन बाद में धर्मेंद्र और राखी गुलजार के अफेयर की सभी खबरों को झूठा बताया गया था.

Dharmendra's name is also linked with Asha Parekh - Photo Gallery
8/10

आशा पारेख के साथ भी जुड़ा है धर्मेंद्र का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र का नाम आशा पारेख साथ भी जोड़ा गया है. दोनों के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रही हैं, लेकिन उस दौरान आशा पहले से शादीशुदा थीं, जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ा.

Hema Malini was madly in love with Dharmendra - Photo Gallery
9/10

धर्मेंद्र के प्यार में पागल थी हेमा मालिनी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी किसी भी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है. दोनों के लव अफेयर की खबरें पूरे बॉलीवुड में मशहूर थी. सिर्फ हेमा मालिनी ही नहीं बल्कि धर्मेद्र भी उनके प्यार में दीवाने थे. हेमा मालिनी से शादी करने के लिए ध्रमेंद्र ने अपना धर्म परिवर्तन कराया था.

Dharmendra's name is also linked to Anita Raj - Photo Gallery
10/10

अनीता राज से भी जुड़ा है धर्मेंद्र का नाम

हेमा मालिनी से शादी करने के बाद भी धमेंद्र का नाम अनीता राज से जुड़ा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन जब हेमा मालिनी को इसकी खबर लगी, तो दोनों का रिश्ता टूट गया.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?