Ram Mandir Dhwajarohan 2025 Live: अयोध्या, नवनिर्मित राम मंदिर में 25 नवंबर, 2025 को होने वाले भव्य ध्वजारोहण समारोह, रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद से सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों में से एक के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और देश भर की प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद के साथ, शहर को उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बदल दिया गया है. भारी वीवीआईपी आवाजाही के कारण, 25 नवंबर को आम जनता के लिए दर्शन बंद रहेंगे.
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या ध्वजारोहण समारोह में अपना भाषण खत्म करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में मौजूद मेहमानों का अभिवादन किया.
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " यहां एक ही स्थान पर माता अहिल्या है, महर्षि वाल्मीकि हैं, महर्षि वशिष्ठ हैं, महर्षि विश्वामित्र हैं, महर्षि अगस्त्य हैं और संत तुलसीदास हैं. रामलला के साथ-साथ इन सभी ऋषियों के दर्शन भी यहीं पर होते हैं. यहां जटायु जी और गिलहरी की मूर्तियां भी हैं. जो बड़े संकल्पों की सिद्धि के लिए हर छोटे से छोटे प्रयास के महत्व को दिखाती हैं. मैं हर देशवासी से कहूंगा कि जब आप राम मंदिर के दर्शन करे तो सप्त मंदिर के दर्शन भी करे. ये मंदिर आस्था के साथ-साथ मित्रता, सामाजिक सद्भाव के मूल्यों को भी शक्ति देते हैं हम सब जानते हैं कि राम भेद से नहीं भाव से जुड़ते हैं."
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आने वाली सदियां और सहस्र शताब्दियों तक ये धर्म ध्वज प्रभु राम के आर्दशों और सिद्धांतों का उद्घोष करेगा,ये धर्म ध्वज आह्वान करेगा कि सत्य की जीत होती है असत्य की नहीं. ये धर्म ध्वज उद्घोष करेगा कि सत्य ही ब्रह्म का स्वरूप है. सत्य में ही धर्म स्थापित है. ये धर्म धर्म ध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए पर वचन न जाए यानी जो कहा वही किया जाए..."
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इसका भगवा रंग और इस पर रचित सूर्यवंश की ख्याति और अंकित कोविदार वृक्ष राम राज्य की कृति को प्रतिरूपित करता है. ये ध्वज संकल्प, सफलता, सदियों से सपनों के साकार रूप है.."
Ram Mandir Dhwajarohan 2025 : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और बिंदु की साक्षी बन रही है. आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है... हर राम भक्त के हृदय में अपार अलौकिक आनंद है. सदियों के घाव भर रहे हैं. आज सदियों की वेदना विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है..."
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | PM Modi says, "... Aaj Sampurna Bharat, Sampurna Vishwa Ram-may hai. Har Ram Bhakt ke hriday mein adwitiya santosh hai. Aseem kritagyata hai. Apaar alaukik anand hai. Sadiyon ke ghaav bhar rahe hain. Sadiyon ki vedna aaj viraam paa rahi hai. Sadiyon… pic.twitter.com/iVD2hjlXLr
— ANI (@ANI) November 25, 2025