Vivah Panchami 2025: मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पंचमी तिथि पर विवाह पंचमी मनाई जाती है. हिंदू पंचाग के अनुसार विवाह पंचमी आज 25 नवंबर को है. मान्यता के अनुसार आज के दिन भगवान राम और सीता के विवाह हुआ था. आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के साथ रवियोग का शुभ संयोग बन रहा है, इसके अलावा आज हर्षण योग भी है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में बेहद शुभ योग माना जाता है. ऐसे में आज का दिन पूजा पाठ के लिए बहुत अच्छा और फायदेमंद है.
रवि योग- ज्योतिष शास्त्र रवि योग को शुभ योग माना जाता है, जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है, तब यह योग बनता है. इस योग में किए गए सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है, वहीं सभी दोषों को आप इस योग में दूर कर सकते हैं. अगर कोई नया काम शुरु करने वाले हैं, कोई नई डील साइन करने वाले हैं, तो आप इस योग में कर सकते हैं,
हर्षण योग- हर्षण योग एक तरह का राज योग माना जाता है, जो दो मुख्य संदर्भों में आता है: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह योग तब बनता है, जब सूर्य और चंद्रमामिलते है और ब छठे, आठवें या बारहवें भाव का स्वामी इन भावों में स्थित हो. इस योग में किए गए कार्य व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों में लाभ दिलाते है और व्यक्ति को धन, स्वास्थ्य और सामाजिक सम्मान मिलता है.
पंचमी तिथि शुभ मुहूर्त-
- ब्रह्म मुहूर्त:- सुबह 05:04 बेज से सुबह 05:58 बजे तक
- अभिजित:- सुबह 11:47 बेज से दोपहर 12:29 बजे तक
- विजय मुहूर्त:- दोपहर 01:53 बेज से दोपहर 02:36 बजे तक
- गोधूलि मुहूर्त:- शाम 05:22 बेज से शाम 05:49 बजे तक
- अमृत काल:- शाम 05:00 बेज से शाम 06:45 बजे तक
इस साल के विवाह के मुहूर्त
14 दिसंबर के दिन शुक्र अस्त हो रहे है. इसलिए इस साल के विवाह के मुहूर्त नवंबर में 24, 25, 27, 29 और 30 नवंबर है, वहीं दिसंबर में 1, 2, 4, 5, 6 और 7 और 11 दिसंबर है. इसके बाद खरमास लग जाएगा और इस दौरान शादी या कोी शुभ कार्य नहीं किए जाते