Live
Search
Home > देश > ज्वालामुखी की राख से ढक जाएगा पूरा दिल्ली-NCR! भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा गुबार; कई उड़ाने की गई रद्द

ज्वालामुखी की राख से ढक जाएगा पूरा दिल्ली-NCR! भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा गुबार; कई उड़ाने की गई रद्द

Ethiopia Volcano Eruption: इथियोपिया में ज्वालामुखी फट चुका है. जिसके कारण राख का गुबार हर तरफ फैलता हुआ नजर आ रहा है. राख अगले कुछ घंटे में राजस्थान, दिल्ली-NCR और पंजाब की तरफ आ जाएगी.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-11-25 11:02:47

Ethiopia Volcano Eruption: इथियोपिया (Ethopia Volcano) के हेली गुब्बी ज्वालामुखी में रविवार, 23 नवंबर को विस्फोट हुआ है. यह घटना हजारों साल बाद हुई है. इस ज्वालामुखी से राख का गुबार हर तरफ नजर आ रहा है और यह भारत की तरफ भी तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान के मुताबिक, इसका सीधा असर कुछ ही देर में दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में देखने को मिल सकता है. इस राख के गुबार के कारण हवाई सेवा में भी परिवर्तन कर दिए गए हैं.  DGCA ने एडवाइजरी जारी कर एयरलाइंस को निर्देश दिए कि फ्लाइट सेफ्टी ऊंचाई से दूरी बनाकर रखें.

किन इलाकों पर देखने को मिलेगा असर

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, कुछ ही देर में उत्तर-पश्चिम भारत में राख का गुबार देखने को मिल सकता है. राजस्थान, दिल्लीNCR और पंजाब की तरफ यह गुबार तेजी से बढ़ रहा है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि राख के कारण हवाई जहाजों के ऑपरेशन पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है. कुछ घंटों के लिए रुकावटें देखने को मिल सकती है.

कई उड़ाने की गई रद्द

एयर इंडिया ने 11 उड़ानें रद्द कर दी है. होटल और वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था की जा रही है. न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली उड़ान सहित 11 उड़ानें रद्द होने के बाद, एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को तत्काल सहायता प्रदान की जा रही है. एयरलाइन ने X पर एक बयान में कहा, “पूरे नेटवर्क में हमारी ग्राउंड टीमें यात्रियों को उनकी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट दे रही हैं और होटल में ठहरने सहित तत्काल सहायता प्रदान कर रही हैं. हम जल्द से जल्द वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.”

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?