Tulsi Plant Benefits: भारतीय परंपरा में तुलसी के पौधे का बहुत पवित्र महत्व है. मान्यता है कि घर में तुलसी होने से सौभाग्य, शांति, बनी रहती है और वास्तु दोष भी दूर होते हैं. शास्त्रों में भी कहा गया है कि तुलसी में देवी लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए रोजाना तुलसी की पूजा करना शुभ माना जाता है. इसके अलावा, तुलसी पूजा के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. इन नियमों का पालन करने से पूरा फल मिलता है. इन नियमों का पालन न करने पर कई परेशानियां हो सकती हैं. ये नियम न केवल पूजा का पूरा फल देते हैं बल्कि जीवन में पॉजिटिविटी भी लाते हैं. आइए जानें तुलसी पूजा के नियमों के बारे में…
तुलसी पूजा के दौरान इन चीजों को दुर रखें
- हमें हमेशा यह ध्यान रखना है कि तुलसी के पौधे के पास कोई भी चीज न रखी जाए.
- इसके अलावा, तुलसी के पौधे के सामने भगवान शिव को चढ़ाई गई चीजें रखना बहुत बड़ी गलती मानी जाती है.
- तुलसी के पौधे के पास बिल्व पत्र, पारिजात के फूल, शिव पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूल या दूसरी चीज़ें नहीं रखनी चाहिए.
- पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव ने तुलसी देवी के पति जालंधर का वध किया था, जिससे दोनों के बीच आपसी दुश्मनी हो गई थी.
- शिव पूजा से जुड़ी कोई भी चीज तुलसी को नहीं चढ़ानी चाहिए.
इन चीजों से कमजोर होती हैं तुलसी
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे पर दूध मिला पानी छिड़कना शुभ माना जाता है, लेकिन यह तरीका पूरी तरह से गलत है. तुलसी की जड़ें दूध में मौजूद फैट को सोख नहीं पातीं, जिससे जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा कमजोर हो सकता है. पौधे का सूखना भी आध्यात्मिक रूप से अशुभ माना जाता है. बड़े-बुज़ुर्ग कहते हैं कि इससे वास्तु दोष, पैसे की दिक्कतें और परिवार में झगड़े बढ़ने जैसे बुरे असर हो सकते हैं.
तुलसी को ये चीजे चढ़ाए
तुलसी के पौधे पर काले तिल और उड़द जैसी काली चीजे चढ़ाना अशुभ होता है. काला रंग आमतौर पर बुरी शक्तियों को दिखाता है, इसलिए माना जाता है कि तुलसी को ऐसी चीज़ें चढ़ाने से बुरी शक्तियां आकर्षित होती हैं. क्योंकि तुलसी के पौधे में शुद्ध और कोमल ऊर्जा होती है, इसलिए केवल हल्दी, केसर, जल और शहद जैसी शुभ चीजें ही चढ़ाने की सलाह दी जाती है.