Hastrekha Shastra M Sign: हथेली के जानकार किसी व्यक्ति की हथेली की रेखाओं को देखकर उसकी किस्मत के बारे में बताते हैं. ये रेखाएं अक्सर मिलकर निशान बनाती हैं जिन्हें हस्तरेखा शास्त्र में बहुत शुभ माना जाता है. कुछ लोगों की हथेली पर M जैसा निशान भी होता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, इस लकी निशान वाले लोग बहुत लकी माने जाते हैं और जिंदगी में बहुत तरक्की करते हैं.
ये रहें M निशान वालों के कुछ गुण
क्रिएटिविटी से भरपूर
जिन लोगों की हथेली पर M अक्षर होता है, वे क्रिएटिविटी के धनी होते हैं. उनकी सोचने और समझने का लेवल नॉर्मल से कहीं ज़्यादा होता है. अगर वे आर्ट, म्यूज़िक, राइटिंग या किसी दूसरे क्रिएटिव फील्ड को अपना प्रोफेशन बनाते हैं, तो उनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है.
लीडरशिप क्वालिटी
हथेली शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली की रेखाओं पर M का निशान बनता है, उनकी दिमागी ताकत बहुत मजबूत मानी जाती है. ऐसे लोगों में जबरदस्त लीडरशिप क्वालिटी होती है, और इससे वे अपनी नौकरी, बिजनेस और दूसरे क्षेत्रों में अच्छा-खासा मुनाफा कमा पाते हैं. ऐसे लोग बिना किसी के सपोर्ट के भी जिंदगी में ऊंचे पद हासिल करते हैं.
लव मैरिज योग
जिन लोगों की हथेली पर M अक्षर होता है, उनकी लव मैरिज की संभावना ज्यादा होती है. वे अपने पाटर्नर से पूरी लगन और ईमानदारी से प्यार करते हैं. इसी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल होती है.
धन और आकर्षण
हथेली पर M अक्षर व्यक्ति की आकर्षक पर्सनैलिटी को दिखाता है. ऐसे लोग अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स और आर्टिस्टिक काबिलियत से दूसरों को अट्रैक्ट करने में माहिर होते हैं. इसके अलावा, इन लोगों को ज़िंदगी भर पैसों की कभी कमी नहीं होती. उन्हें अपनी जरूरतों के लिए दुसरों मांगने की जरूरत नहीं पड़ती.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.