Live
Search
Home > खेल > India vs Pakistan T20 World Cup 2026: भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम! दोनों सेमीफाइनल या फाइनल में भिड़ेंगी तो क्या होगा?

India vs Pakistan T20 World Cup 2026: भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम! दोनों सेमीफाइनल या फाइनल में भिड़ेंगी तो क्या होगा?

ICC T20 World Cup Team India Full Schedule: भारत-पाकिस्तान मैचों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है कि पाकिस्तान टीम भारत में कदम नहीं रखेगी, जबकि IND vs PAK मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा. सेमीफाइनल या फाइनल में कहां होंगे मुक़ाबले?

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: 2025-11-25 19:43:21

ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी T20 विश्व कप 2026 सिर्फ एक बड़ा टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेटिंग रिश्तों में एक और दिलचस्प मोड़ लेकर आ रहा है. 3 हफ़्ते तक चलने वाला यह मेगा इवेंट भारत और श्रीलंका की सरज़मीं पर खेला जाएगा, लेकिन इस बार एक बात पहले से तय है – पाकिस्तान टीम भारत नहीं आएगी. इसका मतलब साफ है कि क्रिकेट का सबसे हाई-वोल्टेज तूफान, यानी IND vs PAK का महामुकाबला भारत में नहीं, बल्कि श्रीलंका में आयोजित होगा.

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगी. इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया से भिड़ंत होगी. ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, USA और नामीबिया हैं और हर मुकाबला प्लेऑफ़ के रास्ते को काफी हद तक तय करेगा.

15 फरवरी को IND vs PAK, लेकिन भारत में नहीं

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, लेकिन नियम साफ है कि दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में पैर नहीं रखेंगी. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बाद PCB और BCCI के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक, 2027 तक सभी ICC इवेंट्स में भारत-पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर ही होंगे. इसलिए 15 फरवरी का ग्रुप मैच श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.

अगर इंडिया और पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचे तो?

यह सबसे बड़ा सवाल है – क्या भारत-पाक नॉकआउट भारत में होगा? जवाब है – नहीं. अगर दोनों टीमें सेमीफ़ाइनल या फ़ाइनल तक पहुंचती हैं, तो भी मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में ही आयोजित होगा. मतलब भारत-पाक का हर मैच, चाहे लीग हो, सुपर 8 हो, सेमीफ़ाइनल हो या फ़ाइनल – सब कुछ श्रीलंका में ही होगा.

पाकिस्तान क्यों नहीं खेलेगा भारत की जमीन पर?

सुरक्षा, राजनीतिक तनाव और पिछले ICC आयोजनों में हुए विवादों के चलते यह पॉलिसी लागू की गई है. PCB और BCCI के बीच हुए एक एग्रीमेंट की वजह से है कि दोनों टीमें 2027 तक सभी ICC इवेंट्स में न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेंगी. अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2026 के फ़ाइनल में पहुंचता है, तो फ़ाइनल मुकाबला भी श्रीलंका की ज़मीन पर खेला जाएगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?