Live
Search
Home > राज्य > बिहार > Rabri Devi Residence: लंबे अरसे बाद खाली होगा राबड़ी निवास, अब किधर होगा लालू परिवार का नया पता?

Rabri Devi Residence: लंबे अरसे बाद खाली होगा राबड़ी निवास, अब किधर होगा लालू परिवार का नया पता?

Lalu Family: 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी निवास, जो वर्षों से लालू परिवार का घर रहा है, अब सरकार के नए आवंटन आदेश के बाद खाली करना होगा. भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को नया सरकारी आवास आवंटित कर दिया है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 25, 2025 20:02:29 IST

Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में 10 सर्कुलर रोड पर मौजूद राबड़ी निवास सालों से लालू परिवार का निवास रहा है. हालांकि, अब लालू परिवार को यह सरकारी निवास खाली करना होगा. बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने लालू परिवार को राबड़ी निवास खाली करने का नोटिस जारी किया है. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने बिहार के मंत्रियों और बिहार विधान परिषद के नेता को आवास आवंटित किए हैं. इस आवंटन के तहत, राबड़ी निवास को अब एक नया निवास दिया गया है. नतीजतन, लालू परिवार को 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास खाली करना होगा.

ये होगा राबड़ी देवी का नया निवास

बिहार में नई सरकार बनने के बाद, भवन निर्माण विभाग ने राज्य के मंत्रियों के साथ-साथ बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी के लिए भी आवास आवंटित किए हैं. इस व्यवस्था के तहत, राबड़ी देवी को हाउस नंबर 39, सेंट्रल ब्रिज, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है. लालू परिवार को अब 10 सर्कुलर रोड वाला घर खाली करना होगा, जहां पहले राबड़ी देवी और उनका परिवार रहता था.

लालू परिवार 10 सर्कुलर रोड पर लंबे अरसे से था

यह बदलाव लालू परिवार के लिए एक झटका है, क्योंकि वे लंबे समय से इसी घर में रह रहे थे. 2005 में राज्य में नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद, लालू परिवार 16 जनवरी 2006 को इस घर में रहने लगा था और आज तक यह वैसा ही है. लेकिन इस बार, नई सरकार के तहत, लालू परिवार का घर बदलने वाला है. भवन निर्माण विभाग ने यह ऑर्डर जारी किया है, जिसमें राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का घर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

यह रहा औपचारिक पत्र

Lalu Yadav Family New Home Alloted

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?