Live
Search
Home > धर्म > Year 2026 Festival List: 12 नहीं 13 महीने का होगा साल 2026! पड़ेगा हिंदू कैलेंड पर असर, जानें कब पड़ेगा कौन सा त्योहार

Year 2026 Festival List: 12 नहीं 13 महीने का होगा साल 2026! पड़ेगा हिंदू कैलेंड पर असर, जानें कब पड़ेगा कौन सा त्योहार

Year 2026 Festival List: साल 2025 जल्द ही खत्म होने वाला है और नए साल की शुरुआत होने वाली है, लेकिन आने वाले साल को लेकर एक बड़ी चौकाने वाली बात सामने आ रही है कि साल 2026 में 12 नहीं 13 महीने का होने वाला है. क्योंकि आने वाला साल में अधिकमास होने वाला है. इसका असर हिंदू कैलेंड पर पड़ेगा. जानें यहां कब पड़ेगा कौन सा त्योहार

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 25, 2025 22:43:03 IST

Year 2026 Festival List: जल्द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आने वाला नया साल 2026, 12 नहीं 13 महीने का होने वाला है. क्योंकि आने वाला साल में अधिकमास होने वाला है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत  1 जनवरी से होती है और हिंदू कैलेंडर के अनुसार नववर्ष की शुरूआत चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मानी जाती है. हिंदू धर्म में विक्रम संवत (Vikram Samvat) कैलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है, इस समय हिंदू कैलेंडर (Hindu Calendar 2026) यानी विक्रम संवत में 2082 वर्ष चल रहा है. 

विक्रम संवत पंचांग के अनुसार, साल 2026 में अधिकमास पड़ रहा है, जो ज्येष्ठ या जेठ मास के रूप में आएगा. आने वालेसाल में एक नहीं बल्कि दो ज्येष्ठ माह पड़ने वाले हैं. ज्योतिषियों का कहना है कि साल 2026 में ज्येष्ठ का महीना 58-59 दिनों का रहने वाला है. हिंदू पंचांग के मुताबिक ,साल 2026 में अधिकमास 17 मई से शुरू होगा और 15 जून तक रहेगा. ऐसे में कई त्योहार की डेट आगे खिसकने वाली है, चलिए जानते हैं यहां कौन सा त्योहार कब पड़ने वाला है.

यहां देखें साल 2026 के त्योहारों की लिस्ट

जनवरी 2026

3 जनवरीः पौष पूर्णिमा, माघ स्नान
6 जनवरी: सकट चौथ
13 जनवरीः लोहड़ी
14 जनवरी: मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी
18 जनवरीः मौनी अमावस्या
23 जनवरीः बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा
26 जनवरी: भीष्म अष्टमी
29 जनवरी: जया एकादशी

फरवरी 2026

1 फरवरीः माघ पूर्णिमा, गुरु रविदास जयंती
13 फरवरी: विजया एकादशी
15 फरवरी: महा शिवरात्रि
24 फरवरी: होलाष्टक प्रारंभ; अन्नपूर्णा अष्टमी
27 फरवरी: आमलकी एकादशी

मार्च 2026

2 मार्च: होलिका दहन
3 मार्च: होली
8 मार्च: रंग पंचमी
11 मार्च: शीतला अष्टमी
15 मार्चः पापमोचनी एकादशी
26 मार्च: रामनवमी
29 मार्च: कामदा एकादशी
31 मार्च: महावीर जयंती

अप्रैल 2026

2 अप्रैल: हनुमान जयंती
3 अप्रैल: गुड फ्राइडे
14 अप्रैल: बैसाखी
19 अप्रैलः परशुराम जयंती, अक्षय तृतीया
27 अप्रैल: मोहिनी एकादशी

मई 2026

13 मई: भद्रकाली एकादशी
16 मई: वट सावित्री व्रत
17 मई: अधिक मास (मलमास) प्रारंभ

जून 2026

15 जूनः मलमास समाप्त; सोमवती अमावस्या
25 जूनः निर्जला एकादशी
29 जूनः कबीर जयंती, वट सावित्री व्रत

जुलाई 2026

17 जुलाईः श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा
25 जुलाई: हरिशयनी एकादशी, चातुर्मास प्रारंभ
29 जुलाईः गुरु पूर्णिमा अगस्त 2026
15 अगस्तः हरियाली तीज, स्वतंत्रता दिवस
17 अगस्तः नाग पंचमी
19 अगस्तः तुलसीदास जयंती
28 अगस्तः श्रावण पूर्णिमा, रक्षा बंधन
31 अगस्तः गणेश चतुर्थी

सितंबर 2026

1 सितंबरः कृष्ण जन्माष्टमी
14 सितंबरः हरतालिका तीज, संकष्टी चतुर्थी
17 सितंबरः सूर्य षष्ठी व्रत
25 सितंबरः अनंत चतुर्दशी
27 सितंबरः पितृ पक्ष प्रारंभ

अक्टूबर 2026

2 अक्टूबरः महात्मा गांधी जयंती
10 अक्टूबरः पितृ पक्ष समाप्त
11 अक्टूबरः नवरात्रि आरंभ
20 अक्टूबरः महानवमी, नवरात्रि का अंत; दशहरा
22 अक्टूबरः पापांकुशा एकादशी
25 अक्टूबरः शरद पूर्णिमा
26 अक्टूबरः वाल्मिकी जयंती
29 अक्टूबरः करवा चौथ

नवंबर 2026

1 नवंबरः अहोई अष्टमी
5 नवंबर: गोवत्स द्वादशी; रमा एकादशी
6 नवंबर: धनतेरस, यम दीपदान
8 नवंबर: नरक चतुर्दशी, दिवाली
9 नवंबर: कार्तिक अमावस्या, सोमवती अमावस्या
10 नवंबर: गोवर्धन पूजा
11 नवंबर: भाई दूज, विश्वकर्मा पूजा
15 नवंबर: सूर्य षष्ठी (छठ पूजा)
20 नवंबरः तुलसी विवाह
21 नवंबरः हरिप्रबोधिनी एकादशी
23 नवंबर: वैकुंठ चतुर्दशी
24 नवंबर: कार्तिक पूर्णिमा

दिसंबर 2026

1 दिसंबरः कालभैरव जयंती
4 दिसंबरः उत्पन्ना एकादशी
20 दिसंबरः मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती
23 दिसंबरः मार्गशीर्ष पूर्णिमा

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?