Live
Search
Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > Dimple Yadav Dance: अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की शादी में बारातियों संग थिरकीं डिंपल, पहुंची पूरी फैमिली, देखें- VIDEO

Dimple Yadav Dance: अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की शादी में बारातियों संग थिरकीं डिंपल, पहुंची पूरी फैमिली, देखें- VIDEO

Aryan Yadav Wedding: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी का कार्यक्रम इटावा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.

Written By: Mohammad Nematullah
Edited By: shristi S
Last Updated: 2025-11-26 18:45:39

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ी धूमधाम से हुई है. दुल्हन सेरिंग ने आर्यन को वरमाला पहनाई है. सेरिंग लद्दाख की रहने वाली है. इस शानदार शादी में समाजवादी पार्टी और लद्दाखी परिवार के सदस्यों ने एक ही स्टेज शेयर किया, जिसमें हज़ारों नजर आए. इस दौरान डिंपल यादव भी थिरकती नजर आई. आइए वीडियो देखें. 

सैफई फेस्टिवल पंडाल में शादी

सपा के अध्यक्ष के चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी इटावा के सैफई में हुई है. आर्यन ने सेरिंग से शादी की है. अखिलेश यादव, डिंपल यादव, प्रो. रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए शादी के स्टेज पर मौजूद थे. यह सेरेमनी सैफई फेस्टिवल पंडाल में हुई है. शादी में हज़ारों लोग शामिल हुए.

दो परिवारों का संगम

शादी के सेरेमनी के दौरान परिवार के सभी सदस्य स्टेज पर मौजूद थे. दुल्हन सेरिंग का परिवार अपने लद्दाखी ट्रेडिशनल कपड़े पहने हुए स्टेज के एक तरफ खड़े थे. जिससे सेरेमनी में कल्चरल टच आ गया है. स्टेज के दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के सभी सदस्य मौजूद थे. इस इंटर-कल्चरल शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में MP और MLA भी सैफई पहुंचे थे. जिससे इस समारोह की अहमियत और बढ़ गई.

देखिए वीडियो



मंत्री दिनेश सिंह भी शादी में शामिल हुए

SP MP अफज़ाल अंसारी और मोहिबुल्लाह नदवी, पार्टी के दूसरे सीनियर नेताओं MLA और कार्यकर्ताओं के साथ आर्यन और सेरिंग की शादी में शामिल हुए है. योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी शामिल हुए. अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया और मेहमानों से मिलवाया भी है.

इस जोड़े के बारे में जानें

आर्यन यादव मुलायम सिंह यादव के तीसरे भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे है. आर्यन के बड़े भाई अंशुल यादव इटावा ज़िला पंचायत के प्रेसिडेंट है. आर्यन ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और फिर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सिडनी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की है. ​दुल्हन सेरिंग लद्दाख के रिंगजान अंगचुक की बेटी हैं और सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली वकील है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?