IMD Weather Today: उत्तर और पूरब भारत में तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. नॉर्थ इंडिया के मैदानी इलाकों में तापमान गिर रहा है. पारे में गिरावट के साथ ही दिल्ली-NCR में एक पुरानी प्रॉब्लम फिर से उभर आई है. कई उपायों के बावजूद एयर पॉल्यूशन ने हालात और खराब कर दिए है. बुधवार 26 नवंबर 2025 को नेशनल कैपिटल के बवाना इलाके में AQI (Air Quality Index) 382 तक पहुंच गया है. जो “बहुत खराब” कैटेगरी में आ गया है. ऐसे हालात में बिना मास्क के बाहर निकलना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की दिक्कत वाले लोगों के लिए है. इस बीच बंगाल की खाड़ी में लगातार नए सिस्टम बनने की वजह से कोस्टल इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. खासकर तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश होने की उम्मीद है. साइक्लोन सेन्यार के भी तेज होने की उम्मीद है.
इंडिया मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में दक्षिण भारत और अंडमान और निकोबार इलाकों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और तेज हवाओं का अनुमान लगाया है. बंगाल की खाड़ी और मलक्का स्ट्रेट के पास दो अलग-अलग वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से कई राज्यों में मौसम तेज़ी से बदलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक मलेशिया और पास के मलक्का स्ट्रेट के ऊपर बना एक साफ लो-प्रेशर एरिया एक डिप्रेशन में बदल गया है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी दक्षिणी श्रीलंका और इक्वेटोरियल हिंद महासागर के ऊपर एक और लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है. इन दो सिस्टम के असर से तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार में भारी बारिश के हालात बन रहे है.
कब और कहां होगी बारिश?
IMD के मुताबिक तमिलनाडु में 30 नवंबर तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है. 28 से 30 नवंबर के बीच राज्य के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 26 नवंबर को केरल और माहे में भारी बारिश की उम्मीद है. तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा इलाकों में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान है. इन इलाकों में 30 नवंबर को बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. अंडमान और निकोबार आइलैंड्स में 29 नवंबर तक बारिश जारी रह सकती है. 26 और 27 नवंबर को भी बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है. IMD ने तमिलनाडु (29 नवंबर तक), केरल-माहे (27 नवंबर तक), और तटीय आंध्र, यनम और रायलसीमा (28 और 29 नवंबर) के लिए आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. अंडमान और निकोबार इलाके में 26-28 नवंबर को 50-60 km/h और 29 नवंबर को 30-40 km/h की स्पीड से तेज हवा चलने की उम्मीद है.
घने कोहरे का अलर्ट
अगले दो दिनों तक सेंट्रल इंडिया में तापमान में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नही है. इसके बाद मिनिमम तापमान में 2-3°C की गिरावट आ सकती है. अगले हफ़्ते देश के बाकी हिस्सों में तापमान नॉर्मल रहने की उम्मीद है. 26 नवंबर को नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में रात और सुबह के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में दिल्ली-NCR और दूसरे उत्तर भारतीय राज्यों, जैसे हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और उत्तराखंड में कोल्ड वेव की स्थिति और तेज होने की उम्मीद है.