Celina Jaitley Files Domestic Violence Case Against Husband: पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में है, एक्ट्रेस ने अपनी 15 साल की शादी तोड़ दी है और अपने पति पीटर पर टॉर्चर, मारपीट और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है और उन्होंने तलाक के साथ 50 करोड़ हर्जाने की मांग की है. वही अब सेलिना जेटली के वकील निहारिका करंजवाला ने भी पीटर हाग को लेकर मीडिया के सामने कई चौका देने वाले खुलासे किये है, उन्होंने बताया है कि कैसे पीटर, सेलिना पर अत्याचार करता था और इतना ही नहीं पीटर ने सेलिना जेटली का पासपोर्ट तक छीपा दिया था.
सेलिना जेटली के साथ हैवानियत की हद पार कर चुके थे पीटर
रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए सेलिना जेटली की वकील निहारिका ने सेलिना जेटली के डिवोर्स को लेकर कई बड़े खुलासे किए है. उन्होंने बताया है कि सेलिना और पीटर का यह मामला मैनिपुलेश, हिंसा और क्रूरता से जुड़ा है. सेलिना जेटली की वकील निहारिका ने बताया है कि- सेलिना अपनी इस शादी में सिर्फ बच्चों की वजह से थीं और उन्हें उम्मीद थी कभी ना कभी पीटर का बर्ताव उनके लिए बदलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसी वजह से उन्हें उनसे अलग होने का फैसला किया है. सेलिना ने अपनी शादी में शारीरिक हिंसा के अलावा भी काफी कुछ झेला है
सेलिना जेटली की पति ने छुपा दिया था पासपोर्ट
सेलिना जेटली की वकील निहारिका ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए मिस्टर पीटर हांग के बर्ताव के बारे में भी बात की है, उन्होंने बताया कि पीटर का गुस्सा कभी भी काबू में नहीं रहा है, वो हमेशा गुस्से में आकर चीजें तोड़ते, फेंकते थे और सेलिना के साथ भी मारपीट करते थे. उन पर एक सिविल केस भी चल रहा है. इसके अलावा सेलिना जेटली की वकील निहारिका ने बताया है कि सेलिना ने अपने पति पर प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप भी लगाया है. पीटर हाग ने सेलिना जेटली से ऑस्ट्रिया में उनकी सारी प्रोपॉर्टी अपने नाम करवा ली है और वो बच्चों से भी एक्ट्रेस को मिलने नहीं देते है. वकील निहारिका ने ये भी कहा है कि ऑस्ट्रिया में पीटर ने उनके सभी डॉक्यूमेंट और पासपोर्ट छिपा दिए थे, जब सेलिना मुझसे बात करने के लिए शांत जगह ढूंढ रही थीं, तभी उन्हें वे दस्तावेज मिल गए. उन्होंने एक पड़ोसी की मदद से तुरंत भारत लौटने का फैसला किया और मदद के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया