Live
Search
Home > धर्म > न राउडी बेबी, न दिलबर… इस 14 साल पुराना वीडियो ने पार किए थे भारत में सबसे पहले Youtube पर 5 बिलियन व्यूज़! तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड

न राउडी बेबी, न दिलबर… इस 14 साल पुराना वीडियो ने पार किए थे भारत में सबसे पहले Youtube पर 5 बिलियन व्यूज़! तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड

YouTube Viral Video: यूट्यूब पर कई तरह के गाने रिलीज होते रहते हैं और रिकॉर्ड बनाते हैं. साथ ही कई गाने ट्रेंडिंग लिस्ट में आते-जाते भी रहते हैं, लेकिन एक ऐसा वीडियो है, जिसने सभी को पीछे छोड़ दिया है, वो एक14 साल पुराना वीडियो है, जिसने थे भारत में सबसे पहले Youtube पर 5 बिलियन व्यूज़ पार किए है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 26, 2025 14:36:35 IST

1st Indian Video Crosses 5 Billion Views On YouTube : यूट्यूब पर कई तरह के गाने रिलीज होते है और वीडियो पोस्ट होते हैं. इनमें से कई वीडियो वायरल होते है और कई गाने ट्रेंड भी करते हैं, लेकिन समय के साथ चेंज होते रहते हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो है, जिसने सभी को पीछे छोड़ दिया है और भारत में इतिहास रच दिया है, 14 साल पहले रिलीज हुए इस इकलौता वीडियो ने यूट्यूब पर 5 बिलियन व्यूज़ पार किए हैं.

देश का इकलौता वीडियो जिसने पार किए 5 बिलियन व्यूज़

हैरानी करने की बात ये है कि यह वीडियो कोई फिल्मी गाना या डांस नंबर नहीं, बल्कि 14 साल पुराना एक भक्ति वीडियो है जिसने भारत में इतिहास रच दिया है और 5 बिलियन व्यूज़ पार किए हैं. हम बात कर रहे हैं T-Series द्वारा रिलीज़ “श्री हनुमान चालीसा” का वीडियो की, जिसे यूट्यूब पर 10 मई 2011 को अपलोड किया गया था. पिछले 14 सालों में इस वीडियो को 5,006,713,956 से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस उपलब्धि से यह वीडियों न सिर्फ भारत का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो है बल्कि यह यूट्यूब के ऑल-टाइम मोस्ट-व्यूड वीडियोस में भी शुमार है.

“श्री हनुमान चालीसा” के वीडियो ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

T-Series द्वारा रिलीज़ “श्री हनुमान चालीसा” का वीडियो के 5 बिलियन व्यूज़ होने पर भूषण कुमार ने कहा “ये सिर्फ डिजिटल उपलब्धि नहीं, आस्था की ताकत है, हनुमान चालीसा करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, और मेरे दिल में भी इसके लिए खास जगह है.  वीडियो में भगवान श्री हनुमान की चालीसा को हरीहरन ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसका संगीत ललित सेन ने तैयार किया है. वीडियो में दिवंगत गुलशन कुमार नजर आते हैं, जो T-Series के संस्थापक हैं.

बाकी भारतीय वीडियो कितने पीछे है?

T-Series द्वारा रिलीज़ “श्री हनुमान चालीसा” के वीडियो की लोकप्रियता और उसका व्यू काउंट किसी भी भारतीय वीडियो के मुकाबले बहुत ज्यादा है. चलिए नजर डालते हैं बाकी  वीडियो पर  

  • लहंगा (पंजाबी) – 1.8 बिलियन व्यूज़
  • 52 गज का दामन (हरियाणवी) 1.7 बिलियन
  • राउडी बेबी (तमिल) – 1.7 बिलियन
  • जरूरी था – राहत फतेह अली खान – 2 बिलियन से कम
  • वास्ते, लॉन्ग लाची, लुट गए, दिलबर, बम बम बोले- भी टॉप लिस्ट में है 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?