Live
Search
Home > मनोरंजन > कितनी है Celina Jaitley के पति पीटर हाग की नेटवर्थ? क्या करते हैं काम?, एक्ट्रेस ने की है तलाक संग 50 करोड़ की मांग

कितनी है Celina Jaitley के पति पीटर हाग की नेटवर्थ? क्या करते हैं काम?, एक्ट्रेस ने की है तलाक संग 50 करोड़ की मांग

Celina Jaitley Husband Peter Haag Networth: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने पति पीटर हाग पर शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगाया है और साथ ही तलाक के साथ 50 करोड़ की मांग की. इस खबर के सामने आने के बाद अब हर कोई जानना चाहता है कि सेलिना जेटली के पति पीटर हाग कौन है? और पीटर हाग की नेटवर्थ क्या है?

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 26, 2025 17:45:44 IST

Who is Celina Jaitley Husband Peter Haag? बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं, एक्ट्रेस ने अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा, शारीरिक शोषण और मारपीट का आरोप लगा कर शिकायत दर्ज कराई है और तलाक के साथ 50 करोड़ की मांग की है. इस खबर के सामने आने के बाद अब हर कोई जानना चाहता है कि सेलिना जेटली के पति पीटर हाग कौन है? और पीटर हाग की नेटवर्थ (Peter Haag Networth) क्या है?

कौन है पीटर हाग और कितनी है उनकी संपत्ति (Who is Peter Haag)

 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेलिना जेटली के पति पीटर हाग एक ऑस्ट्रियाई होटल बिजनेसमैन, एंटरप्रेन्योर और ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट हैं और वो दुबई और सिंगापुर में हॉस्पिटैलिटी ग्रुप का नेतृत्व करते हैं. सेलिना जेटली (Celina Jaitley) से शादी करने से पहले पीटर हाग दुबई के एमार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के साथ कई मेजर चैन्स में मार्केंटिग और मैनेजमेंट का काम किया है. पीटर की संपत्ति (Peter Haag Networth) की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  पीटर हाग करीब 200 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं. बता दें कि सेलिना ने अपने पति पीटर हाग से इनकम और प्रॉपर्टी के नुकसान के मुआवजे के साथ-साथ 50 करोड़ का हर्जाना भी पति से मांगा है.

कैसे हुई सेलिना जेटली की पीटर हाग से मुलाकात? (How Did Celina Jaitley Meet Peter Haag?)

पीटर हाग और सेलिना जेटली की सबसे पहली मुलाकात दुबई में हुए इंडियन फैशन ब्रांड के एक प्रोग्राम में हुई थी. सेलिना जेटली ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने पीटर को पहली बार देखा, तो उन्हें बेहद अपनापन सा महसूस हुआ था. एक्ट्रेस ने कहा था कि पहली बार बातचीत से ही उन्होंने पीटर में कुछ पहचान लिया था. पीटर हाग और सेलिना जेटली ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया फिर साल 2011 में  23 जुलाई को ऑस्ट्रिया में शादी की थी. इसके बाद सेलिना जेटली ने 2012 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया था, इसके बाद 2017 में एक्ट्रेस ने एक बार फिर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन उनमें से एक बच्चे का जन्म के तुरंत बाद हृदय रोग से निधन हो गया. अब उनके 3 बेटे हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?