Hast Rekha: हमारी हथेली पर बनी रेखाएं और निशान हमारी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की रेखाएं इंसान के स्वभाव, करियर, दौलत, किस्मत और रिश्तों के बारे में जानकारी दे सकती हैं. अगर सही तरीके से पढ़ा जाए, तो जिंदगी के कई राज खुल सकते हैं. इन्हीं राजों में से एक है- इंसान का लाइफ पार्टनर कैसा होगा? यह सवाल कभी न कभी हर किसी के मन में आता है.
दिलचस्प बात यह है कि हाथ का एक खास आकार इंसान के पार्टनर के स्वभाव और खूबियों के बारे में बता सकता है. आइए जानें कि हथेली पर बनी रेखाएं लाइफ पार्टनर के बारे में क्या बताती हैं.
हथेली पर चांद जैसा आकार
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर दोनों हाथों को जोड़ने पर हथेली पर चांद जैसा आकार बनता है, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. इससे पता चलता है कि ऐसे व्यक्ति का पार्टनर बहुत आकर्षक, समझदार और इमोशनली जुड़ा हुआ होगा. ऐसे लोगों को अपनी जिंदगी में प्यार की कोई कमी नहीं होती और उन्हें अपने पार्टनर से पूरा सपोर्ट और सम्मान मिलता है. माना जाता है कि यह निशान जितना साफ और सुंदर होगा, उनका पार्टनर उतना ही अच्छा और सपोर्टिव होगा.
अधूरा या पूरा चांद होना
चांद का निशान सिर्फ रिश्तों को ही नहीं दिखाता, बल्कि व्यक्ति के नेचर और टैलेंट को भी दिखाता है. जिनकी हथेली पर अधूरा या पूरा चांद होता है, वे बहुत सेंसिटिव और क्रिएटिव होते हैं. ऐसे लोग आर्ट, राइटिंग, डांस और दूसरी क्रिएटिव फील्ड में माहिर होते हैं. उनकी सोच अनोखी होती है और वे अपनी बातों, व्यवहार और आकर्षक पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत लेते हैं.
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.