Live
Search
Home > एस्ट्रो > Shani Margi 2025: 28 नवंबर को शनि होंगे मार्गी! इन 3 राशियों को व्यापार-नौकरी में होगा डबल धन लाभ, चमकेगी किस्मत

Shani Margi 2025: 28 नवंबर को शनि होंगे मार्गी! इन 3 राशियों को व्यापार-नौकरी में होगा डबल धन लाभ, चमकेगी किस्मत

Shani Margi 2025: हिंदू पंचांग के अनुसा 28 नवंबर के दिन शनि ग्रह मार्गी होने जा रहे हैं, इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. लेकिन 3 राशि के लोगों को शनि मार्गी होने से सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है. इस दौरान धन संपत्ति में लाभ होगा और सफलता के नये रास्ते खुलेंगे

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 26, 2025 19:02:36 IST

Shani Margi 2025, Horoscope: शनि कर्मफल दाता, न्याय, अनुशासन, संघर्ष और दीर्घायु कारक माने जाते हैं और व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। शनि ग्रह को करियर, सेहत, धन और रिश्तों से जोड़ा जाता है, जिसकी कुंडली में शनि मजबूत हो, उसे जीवन में करियर में सफलता मिलती है. धन प्राप्ती होती है, सेहत अच्छी रहती है और रिश्ते मजबूत होते हैं, लेकिन अगर शनि कुंडली में कमोजर हो जाए, तो आपको जीवन में कष्ट झेलना पड़ता है, सेहत खराब रहती है, खर्चा बढ़ता है, कर्ज बढ़ता है, करियर में सफलता हासिल नहीं होती है. इसलिए शनि का गोचर ज्योतिष शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. 

शनि इस समय वक्री यानी उलटी चाल चल रहे हैं, लेकिन वो जल्द ही मार्गी होने जा रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार 28 नवंबर के दिन शनि ग्रह मार्गी होने जा रहे, इसका मतलब अब शनि सीधी चाल चलेंगे. इस बदलाव से शनि देव की शक्तियां फिर से सक्रिय हो जाएंगी. ऐसे में शनि मार्गी होने का असर मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इस दौरान 3 राशि के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होने वाला है, चलिए जानते हैं कैन सी राशियां रहने वाली है लकी 
 28 नवंबर को मार्गी होने जा रहे हैं, इसका मतलब अब शनि सीधी चाल चलेंगे, 

28 नवंबर के दिन शनि के मार्गी होने से इन 3 राशि के लोगों को होगा सबसे ज्यादा लाभ

कर्क राशि (Cancer Horoscope)

28 नवंबर के दिन शनि के मार्गी होने से कर्क राशि वालों को बेहद लाभ होने वाला है. नौकरी या कार्य स्थल पर तरक्की के अवसर आपको प्राप्त होंगे. पुराने किए गए निवेशों में लाभ होगा. आया में भी वृद्धि हो सकती है. धन कमाने के नए अवसर आपको इस दौरान मिलेंगे. घर वालों के साथ संबंध बेहतर बनेंगे. किसी मित्र का सहयोंग आपको किसी काम में सफलता दिला सकता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)

इस समय शनि वृश्चिक राशि में चांदी के पाए से चल रहे हैं,  लेकिन 28 नवंबर को शनि मार्गी हो रहे हैं, ऐसे में इस राशि के लोगों की किस्मत चमक उठेगी. नौकरी में चल रही परेशानिया खत्म होंगी, मेहनत देख प्रमोशन के चांस मिलेंगे. बिजनेस में पार्टनरशि से बड़ा लाभ हो सकता है. किसी काम में किया गया इन्वेस्ट आपको धन लाभ करा सकता है. लव लाइफ में विश्वाष बढ़ेगा और रिश्ते में मजबूती आएगी.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)

28 नवंबर के दिन शनि के मार्गी होने से कुंभ राशि के लोगों की किस्मत चमकने वाली है, आपको इस दौरान जल्दी तरक्की का अवसर मिल सकता है. लंबे समय से अटका काम, जल्दी पूरा होगा. धन में वृद्धि केयोग दिख रहे हैं. यात्रा करने का मौका आपको इस दौरान मिल सकता है. अविवाहितों के विवाह के योग बनेंगे

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?