Ekadashi 2026 Dates List: हर माह के कृष्ण या शुक्ल पक्ष की 11वीं तिथि के दिन एकादशी व्रत किया जाता है, जिसे हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. कई जगह पर इसे ग्यारस के नाम से भी जानते है. एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा की जाती है और यह दिन विष्णु जी की कृपा पाने और जन्म मरण के बंधन से मुक्ति पाने के लिए महत्वपूर्ण है. सालभर में 24 एकादशी होती हैं जिसमें सबके नाम और महत्व दोनों अलग होते हैं. आने वाला साल 2026 में अधिक मास होने वाला है भी, इसलिए इस साल की 2 एकादशी बहुत खास मानी गई है. जिन्हें परमा और पद्मिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. चलिए जानते हैं कि 2026 में एकादशी व्रत कब-कब किया जाएगा? यहां नोट करें तारीख
2026 में किस दिन पढ़ेगी कौन सी एकादशी, जानें यहां
- षटतिला एकादशी- 14 जनवरी 2026
- जया एकादशी – 29 जनवरी 2026
- विजया एकादशी – 13 फरवरी 2026
- आमलकी एकादशी – 27 फरवरी 2026
- पापमोचिनी एकादशी – 15 मार्च 2026
- कामदा एकादशी – 29 मार्च 2026
- वरुथिनी एकादशी – 13 अप्रैल 2026
- मोहिनी एकादशी – 27 अप्रैल 2026
- अपरा एकादशी – 13 मई 2026
- पद्मिनी एकादशी – 27 मई 2026
- परम एकादशी – 11 जून 2026
- निर्जला एकादशी – 25 जून 2026
- योगिनी एकादशी – 10 जुलाई 2026
- देवशयनी एकादशी – 25 जुलाई 2026
- कामिका एकादशी – 9 अगस्त 2026
- श्रावण पुत्रदा एकादशी – 23 अगस्त 2026
- अजा एकादशी – 7 सितंबर 2026
- परिवर्तिनी एकादशी – 22 सितंबर 2026
- इन्दिरा एकादशी – 6 अक्टूबर 2026
- पापांकुशा एकादशी – 22 अक्टूबर 2026
- रमा एकादशी – 5 नवंबर 2026
- देवुत्थान एकादशी – 20 नवंबर 2026
- उत्पन्ना एकादशी – 4 दिसंबर 2026
- मोक्षदा एकादशी – 20 दिसंबर 2026
एकादशी व्रत महत्व
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और पापों का नाश होता है. इसके अलावा इस व्रत को रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. एकादशी का व्रत शारीरिक और मानसिक शुद्धि के साथ-साथ बुद्धि को तेज करता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.