Live
Search
Home > लाइफस्टाइल > घने दाढ़ी की है चाहत, लेकिन नहीं आ रहे‌ पूरे बाल, तो नींबू और तेल का ये नुस्खा करेगा आपकी मदद!

घने दाढ़ी की है चाहत, लेकिन नहीं आ रहे‌ पूरे बाल, तो नींबू और तेल का ये नुस्खा करेगा आपकी मदद!

Beard Growth Tips: आज हम आपको घरेलु नुस्खे से घनी दाढ़ी करने का तरीका बताने वाले है, इसके लिए आपको केवल नींबू और तेल का इस्तेमाल करना है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-26 22:55:41

Natural Beard Growth Remedies: आज के जनरेशन के लड़कों को बड़ी दाढ़ी रखने का काफी शौक है. ज्यादातर लड़कों का मानना है कि दाढ़ी होना मर्द की निशानी होती है. कई लड़के तो सैलून जाकर अपनी दाढ़ी सेट करवाते है. ताकि उनका लुक अच्छा और आकर्षक दिखें. यहीं कारण है कि जब जिन लड़कों को घनी दाढ़ी नहीं आती वह परेशान हो जाते है और सोचते है कि काश ऐसी दाढ़ी मेरी भी होती. इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलु नुस्खा लेकर आए है, जो न सिर्फ केवल आपकी दाढ़ी को घना बनाएगा बल्कि आपको आकर्षक दिखने में मदद भी करेगा.

क्या है नुस्खा?

बता दें कि जो नुस्खा हम आपको बताने वाले है, वह हमारे किचन में आसानी से मिल जाता है, वह है नींबू और नारियल का तेल, जी हां सही सुना आपने ये घर में पाए जाने वाले 2 चीजे आपकी दाढ़ी को घना करने में मदद देगी. इसके लिए आपकों बस 1 नींबू में 1 चम्मच नारियल तेल मिलना होगा.

क्या है लगाने की विधि?

इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है. घनी दाढ़ी पाने के लिए, सबसे पहले एक कटोरी में नींबू का रस और तेल अच्छी तरह मिला लें. इस मिक्सचर को दाढ़ी वाली जगह पर धीरे से मसाज करें. इसे कम से कम 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें. आप इस पेस्ट को हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में घनी दाढ़ी उगाने में मदद मिलेगी. अगर आप इस पेस्ट को रेगुलर लगाते हैं, तो इसका असर कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि नींबू में मौजूद Vitamin C और एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी रखते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं.

ये सावधानियां बरतें

अगर आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा रहे हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. ऐसा इसलिए है क्योंकि नींबू में एसिड होता है, इसलिए इसे चेहरे पर लगाने से एलर्जी हो सकती है. इस पेस्ट को लगाने के बाद धूप में बाहर जाने से बचें, क्योंकि इससे स्किन जल सकती है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?