Live
Search
Home > देश > अयोध्या के बाद अब गोवा में भी ‘श्री राम’ की गूंज, PM मोदी करेंगे प्रतिमा का अनावरण; 77 फीट ऊंची है ये मूर्ती

अयोध्या के बाद अब गोवा में भी ‘श्री राम’ की गूंज, PM मोदी करेंगे प्रतिमा का अनावरण; 77 फीट ऊंची है ये मूर्ती

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी गोवा के गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ में भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. इसके लिए गोवा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: November 27, 2025 06:28:57 IST

PM Modi to unveil Ram statue in Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भगवान राम (Lord Ram) की 77 फीटची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने के लिए गोवा के कैनाकोना जाएगे, जिसे एशिया की सबसे ऊची प्रतिमा माना जाता है. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक श्री संस्थान गोकर्ण परतागली जीवोत्तम मठ में मठ के 550 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होगा, साथ ही एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया जाएगा.

भगवान राम का प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी 

बता दें कि, प्रतिमा पर काम अभी भी जारी है. यह प्रतिमा गोकर्ण पर्तगाली मठ की सबसे खास प्रतिमा है. इसका स्वरुप अयोध्या की प्रतिमा से काफी ज्यादा मिलता-जुलता है. इस प्रतिमा में भगवान राम का युवा अवतार दिखाया गया है, जिसमें वह हाथों में धनुष और बाण लेकर खड़े हुए हैं. 

किसने बनाई प्रभु राम की प्रतिमा

श्रीराम की प्रतिमा को नोएडा के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के मार्गदर्शन में बनाया गया है. पहले उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को भी उन्होंने ही डिजाइन किया था.

क्या है परतागली मठ?

परतागली मठ भारत के सबसे प्राचीन मठों में से एक है, जो अपने आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक योगदान के लिए जाना जाता है. सारस्वत और व्यापक हिंदू समुदाय में इसका एक प्रमुख स्थान है. प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार द्वारा निर्मित नई कांस्य प्रतिमा का उद्देश्य भगवान राम की विरासत को उजागर करना और एक तीर्थस्थल के रूप में इस स्थल की पहचान को सुदृढ़ करना है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?