Live
Search
Home > मनोरंजन > Oscars 2026: Mahavatar Narsimha ऑस्कर 2026 रेस में! 300 फिल्मों से होगा कड़ा मुकाबला

Oscars 2026: Mahavatar Narsimha ऑस्कर 2026 रेस में! 300 फिल्मों से होगा कड़ा मुकाबला

Oscars 2026: अश्विन कुमार की फिल्म "महावतार नरसिम्हा" को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की एलिजिबिलिटी लिस्ट में शामिल किया गया है और इसका मुकाबला ज़ूटोपिया 2 और डेमन स्लेयर जैसी कई एनिमेटेड फिल्मों से है. फिल्म ने दुनिया भर में शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है और भारत समेत दुनिया भर में इसे खूब पसंद किया गया है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: November 27, 2025 09:10:42 IST

Oscars 2026: भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाने के बाद अश्विन कुमार की डायरेक्ट की हुई एनिमेटेड फीचर फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ अब ऑस्कर 2026 में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म भारत के लिए एक बड़ी और गर्व की खबर लेकर आई है. दरअसल अश्विन कुमार की ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स (महावतार नरसिम्हा ऑस्कर 2026) की एलिजिबिलिटी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. हालांकि बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में जगह बनाने के लिए इसे 300 फिल्मों से कड़ी टक्कर का सामना करना करना होगा.

महावतार नरसिम्हा ऑस्कर 2026 में एंट्री तो कर चुकी है, लेकिन बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में जगह बनाने के लिए इसे दुनिया भर की करीब 300 हिट फिल्मों से मुकाबला करना होगा. इस लिस्ट में ‘K-Pop Demon Hunters’, ‘Zootopia 2’, और ‘Demon Slayer Kimetsu no Yaiba: Infinity Castle’ जैसी बड़ी फ़िल्म शामिल है.

नॉमिनेटेड फ़िल्मों के लिए क्या टेस्ट ऑफ फ़ायर होते है?

ऑस्कर में जगह बनाना आसान नहीं है. नॉमिनेटेड फ़िल्मों को एक कड़े टेस्ट से गुजरना पड़ता है. एकेडमी के नियमों के मुताबिक, एक फ़िल्म 40 मिनट से ज़्यादा लंबी होनी चाहिए, कम से कम 75% एनिमेटेड होनी चाहिए, और उसे यूनाइटेड स्टेट्स में एलिजिबल थिएट्रिकल रिलीज मिली हो. यह ध्यान देने वाली बात है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ इन सभी कड़े क्राइटेरिया पर खरी उतरी. अच्छी बात यह है कि नियम बदलने के बाद, फ़िल्म अब बेस्ट एनिमेटेड फ़ीचर और बेस्ट इंटरनेशनल फ़ीचर दोनों कैटेगरी के लिए अप्लाई कर सकती है.

ऑस्कर नॉमिनेशन कब अनाउंस होंगे?

जब से यह खबर आई है कि ‘महावतार नरसिम्हा’ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है, फ़ैन यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि ऑस्कर नॉमिनेशन कब अनाउंस होंगे. 2026 के ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा 22 जनवरी, 2026 को की जाएगी, जबकि सेरेमनी 15 मार्च, 2026 को होगी. अब देखना यह है कि इंडियन एनिमेशन की यह कोशिश कितनी सफल होगी.

भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फ़िल्म

महावतार नरसिम्हा भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फ़िल्म बन गई है. इसने स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स और फ्रोजन 2 जैसी ग्लोबल हिट फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है. SACNILC के मुताबिक इसने भारत में ₹297.74 करोड़ की कमाई की है. महावतार नरसिम्हा ने न सिर्फ़ कमाई के मामले में बल्कि ऑक्यूपेंसी के मामले में भी सफलता हासिल की है. अगस्त में इतने कम समय में फ़िल्म की बिक्री इतनी ज़्यादा थी कि टिकट बुकिंग ऐप्स सचमुच क्रैश हो गए थे. कहा जाता है कि उस दिन एक घंटे से भी कम समय में फ़िल्म ने 38,000 टिकट बेचे थे.

SACNILC के अनुसार इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹325.74 करोड़ कमाए. यह किसी भी भारतीय एनिमेटेड फिल्म के लिए बहुत बड़ी सफलता थी, जिसने भारत में दूसरी सभी एनिमेटेड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए. भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचाने के बाद, अश्विन कुमार की डायरेक्ट की हुई एनिमेटेड फीचर फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ अब ऑस्कर 2026 में धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म भारत के लिए एक बड़ी और गर्व की खबर लेकर आई है. दरअसल अश्विन कुमार की ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स (महावतार नरसिम्हा ऑस्कर 2026) की एलिजिबिलिटी लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. हालांकि बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में जगह बनाने के लिए इसे 300 फिल्मों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?