Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड!

एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड!

Miss International Finale: मिस यूनिवर्स 2025 का 21 नवंबर को हुआ फिनाले भारत के लिए दिल तोड़ देने वाला था. इस पेजेंट में भात की तरफ से हिस्सा लेने वाली राजस्थान की बेटी मनिका विश्वकर्मा ने किया. लेकिन वह टॉप 30 में जाने के बाद पेजेंट से बाहर हो गईं. वह मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम करने से चुक गई. अगर वह इस बार जीत जाती तो चौथी बार ये ताज भारत आता, लेकिन हारकर भी उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया.

Last Updated: November 27, 2025 | 9:17 AM IST
एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड! - Gallery Image
1/7

नागपुर की बेटी रुश सिंधू

वहीं अब लोगों के निगाहें नागपुर की बेटी रूश सिंधु पर टिकी हुआ हैं. वह मिस इंडिया इंटरनेशनल 2025 का ताज जीतने के बाद जापान में इंटनेशनल सुंदरी की खिताब अपने नाम करने गई हैं.

एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड! - Gallery Image
2/7

मिस इंटरनेशनल 2025 का फिनाले

मिस इंटरनेशनल 2025 का फिनाले 27 नवंबर को होने वाला है. इस पेजेंट में रुश का सामना 80 देशों की सुंदरियों से होने वाला है. पेजेंट में भाग लेने के लिए सभी एक हफ्ते पहले जापान पहुंच गई थीं. जहां वह मेन इवेंट में शामिल होने से पहले कई अलग-अलग इवेंट्स में भाग लेने पहुंची.

एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड! - Gallery Image
3/7

रुश पर टिकी लोगों की निगाहें

रुश ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया है. अब इस हसीना का खूबसूरती से लोगों का नजरें हटाना मुश्किल हो चुका है. लेटेस्ट तस्वीर में वह किसी देसी बॉर्बी से कम नहीं लग रही हैं. वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.

एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड! - Gallery Image
4/7

रुश का बार्बी वाला लुक

रुश ने पहले दिन प्रीलिमरी कॉम्पिटिशन के लिए एकदम बार्बी वाला रूप अपने लिए चुना. जिसमें उनका अंदाज काफी खूबसूरत और कातिलाना लग रहा था. इस दौरान उन्होंने अपनी अदाओं से बाजी मार ली.

एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड! - Gallery Image
5/7

किसने किया डिजाइन?

रूश ने वियतनाम के डिजाइनर लेबल Nhà Mốt 9192 का गाउन पहना हुआ था. जिस पर सिल्वर सेक्विन और बीड्स वर्क का काम हो रखा था. स्कर्ट में फ्लेयर गाउन को और भी ज्यादा प्यारा बना रहा था. गाउन का बॉडी फिटेड डिजाइन रूश के परफेक्ट फिगर को और भी ज्यादा निखार रहा है.

एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड! - Gallery Image
6/7

गाउन की डीटेलिंग

इस गाउन को स्ट्रैपलेस डिजाइन देते हुए नेकलाइन के साथ बीड्स से हाइलाइट किया, जिसे इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. स्लीव्स की तरह हाथ पर दी बीड्स की तीन लेयर काफी स्टाइलिश लग रही हैं. वेस्ट के साइड्स में कटआउट डीटेलिंग काफी अच्छी लग रही है.

एक बेटी हारी तो क्या? 80 देशों की ब्यूटी क्वीन्स को टक्कर देने आ गई देसी बार्बी… ये तस्वीरें देखकर विदेशी भी रह गए शॉक्ड! - Gallery Image
7/7

कैरी किया एकदम यूनीक नेकपीस

इस खूबसूरत गाउन के साथ रुश ने एक नेकलेस पहना हुआ था. जो काफी ज्यादा स्टनिंग लग रहा था. मैचिंग इयररिंग्स उनके लुक और वैवी बालों को और भी ज्यादा खास बना रहे थे. उनका अटायर एकदम बार्बी वाला फील दे रहा था.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?