Live
Search
Home > खेल > WPL Auction 2026 Live Streaming: कितने बजे से शुरू होगी नीलामी, कहां देख सकेंगे लाइव, टॉप प्लेयर्स में कौन-कौन शामिल? जानिए सबकुछ…

WPL Auction 2026 Live Streaming: कितने बजे से शुरू होगी नीलामी, कहां देख सकेंगे लाइव, टॉप प्लेयर्स में कौन-कौन शामिल? जानिए सबकुछ…

WPL Auction 2026 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की मेगा नीलामी 27 नवंबर के दिन नई दिल्ली में होने जडा रही है. इसमें 277 महिला क्रिकेटर कुल 73 खाली स्लॉट के लिए बोली में शामिल होंगी और 194 भारतीय के साथ 83 विदेशी खिलाड़ी हैं. खबरों के अनुसार दीप्ति शर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट और मैग लेनिंग जैसे सितारों पर बड़ी बोली लग सकती है

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 27, 2025 12:34:33 IST

WPL Auction 2026 Live Streaming: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की मेगा नीलामी गुरुवार, 27 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में होगी. इस बार 277 महिला क्रिकेटर कुल 73 खाली स्लॉट के लिए बोली में शामिल होंगी, इनमें से 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी हैं. संभावना जताई जा रही है कि दीप्ति शर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट और मैग लेनिंग जैसे सितारों पर बड़ी बोली लग सकती है. आइए जानते हैं कि नीलामी प्रक्रिया कितने बजे शुरू होगी, इसे कहां लाइव देखा जा सकता है और कौन-से प्लेयर टॉप लिस्ट में शामिल हैं-

डब्ल्यूपीएल मेगा नीलामी कब और कहां आयोजित होगी?

WPL 2026 मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगी. यह भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी।

WPL 2026 मेगा नीलामी कहां लाइव देखी जा सकती है?

WPL 2026 मेगा नीलामी का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध होगी.

किस प्लेयर्स पर लग सकती है ऊंची बोली?

ODI वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारतीय महिला क्रिकेटर काफी चर्चा में हैं. WPL 2026 नीलामी में उन पर बड़ी बोली की संभावना जताई जा रही है. वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं दीप्ति शर् की डिमांड हाई रह सकती है. उनको यूपी वारियर्स ने रिलीज कर दिया था.

कौन-कौन सी दिग्गज क्रिकेटर होंगी शामिल?

WPL Auction 2026 में मशहूर क्रिकेटर लॉरा वोल्वार्ड्ट, मैग लेनिंग, एलिसा हीली,  सोफी एक्लेस्टोन, सोफी डिवाइन और एमेलिया केर पर बड़ी बोली लग सकती है. वहीं थीर्था सतीश (यूएई), ईशा ओजा (यूएई), तारा नॉरिस (यूएसए) और थिपाचा पुत्थावोंग (थाईलैंड) भी चर्चा के केंद्र में होंगी.

नीलामी किन खिलाड़ियों पर बोली से शुरू होगी?

WPL नीलामी 8 खिलाड़ियों के मार्की सेट से शुरू होगी, जिसमें दीप्ति शर्मा (भारत), रेणुका  सिंह (भारत), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) और लॉरा वोल्वार्ड्ट (दक्षिण अफ्रीका) शामिल हैं।श.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?