SSC CPO SI Final Result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) एग्जामिनेशन 2024 के लिए सब-इंस्पेक्टर (SI) पोस्ट का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जो कैंडिडेट इसमें शामिल होना चाहते है वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के मुताबिक 20 अक्टूबर 2025 को जारी फाइनल रिजल्ट में सब-इंस्पेक्टर (SI) पोस्ट के लिए कुल 5,296 कैंडिडेट (4,841 पुरुष और 455 महिलाएं) रिकमेंड किए गए थे. हालांकि नोडल फोर्स, BSF द्वारा दिए गए DV/DME/RME डेटा में कुछ गड़बड़ियां पाई गई है.
कमीशन ने मामले का रिव्यू किया और सभी गड़बड़ियों को ठीक करने के बाद रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी किया है. कैंडिडेट SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिवाइज्ड रिजल्ट देख सकते है.
रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट में क्या बदलाव हुए हैं?
SSC ने डेटा रिव्यू करने के बाद अपने फ़ाइनल रिजल्ट में कुछ सुधार किए है. 76 कैंडिडेट्स जिन्हें पहले जगह नहीं मिली थी, उन्हें अब रिवाइज़्ड मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है और उन्हें जगह दी गई है. वहीं 12 कैंडिडेट्स जिन्हें पहले जगह मिली थी, उन्हें अब लिस्ट से हटा दिया गया है क्योंकि वे एग्जाम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा नहीं करते थे.
इसके अलावा 178 कैंडिडेट्स का स्टेटस बदल दिया गया है. इनमें से 177 कैंडिडेट्स के रिजल्ट अपडेट कर दिए गए है जबकि 1 केस को होल्ड पर रखा गया है.