Netflix Down In India: अमेरिका में नेटफ्लिक्स अचानक क्रैश हो गया, ऐसा तब हुआ जब “Stranger Things season 5 premiere” पहला वॉल्यूम स्ट्रीम होना शुरू हुआ. जैसे ही इसके एपिसोड लाइव होना शुरू होए, वैसी ही सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स की सर्वर और स्ट्रीमिंग एरर की शिकायतें आने लगी. नेटफ्लिक्स के आउटेज का असर भारत तक पहुंच गया और कई यूजर्स ने नेटफ्लिक्स ऐप क्रैश, फ्रीज और लोडिंग समस्याएं सोशल मीडिया पर बतानी शुरू की
अमेरिका से लेकर भारत तक नेटफ्लिक्स हुआ क्रैश
यूजर-रिपोर्ट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के अनुसार, नेटफ्लिक्स अचानक क्रैश की शिकायतें एक समय पर करीब 8,000 से ज्यादा लोगों ने की और सबसे ज्यादा शिकायतें स्ट्रीमिंग फेल होने की थीं. लोगों ने बताया की Netflix App चलते-चलते फ्रिज हो रहा है और वीडियो बफरिंग कर रही है और कई यूजर्स को को सर्वर कनेक्शन एरर दिख रहा था. भारत में भी की सारे लोगों ने यही परेशानी बताई कि किसी का नेटफ्लिक्स ऐप ओपन नहीं हो, तो कोई वीडियो प्ले नहीं कर पा रहा था. ऐसा होने पर सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स आउटेज चर्चा का विषय बन गया. कई यूजर्स का कहना था कि ऐसा इसलिए है क्योंकि “Stranger Things season 5 premiere” रिलीज हो रहा है.
Downdetector का डेटा क्या कहता है
Downdetector की रिपोर्ट के अनुसार, 51% तक शिकायतें स्ट्रीमिंग फेलियर से जुड़ी थीं. यानी यूजर्स कई वीडियो नहीं चला पा रहे थे और बार-बार वीडियो बीच में रुक रहा था. वहीं 41% लोगों की शिकायतें सर्वर से कनेक्ट न हो पाने की थी. यह समस्या Netflix के सिस्टम के कई हिस्सों को प्रभावित कर रही थी.