Live
Search
Home > देश > गरीब बेटा मां-बाप को भी नही लगता अच्छा! जॉब छोड़कर घर लौटे व्यक्ति संग हुआ ऐसा सलूक, Viral Video देख रोने लगेगा दिल

गरीब बेटा मां-बाप को भी नही लगता अच्छा! जॉब छोड़कर घर लौटे व्यक्ति संग हुआ ऐसा सलूक, Viral Video देख रोने लगेगा दिल

Social media Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति बता रहा है कि जब जॉब छोड़ने के बाद घर जाता है, तो उसके साथ कैसा व्यवहार होता है. वायरल वीडियो में शख्स कहता है कि ‘गरीब बेटा तो मां-बाप को भी अच्छा नहीं लगता!

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 27, 2025 15:40:23 IST

Job Chodne Par Gharwaalo Ko Behavior: पैसा जीवन में बेहद जरूरी होता है, हर कोई व्यक्ति को इसी से जज करता है. लेकिन माता-पिता अपने बच्चों को बिना किसी लाभ के भी बेहद प्यार करते हैं. इस पर फेमस कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) का भी एक Quote काफी पॉपुलर ‘आपके माता-पिता आपके सपनों के खिलाफ नहीं है, बस वो आपको गरीब नहीं देखना चाहते.’ यह Quote काफी हद तक सच भी है. लेकिन इंटरनेट पर एक वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क व्यक्ति बता रहा है कि जब जॉब छोड़ने के बाद घर जाता है, तो उसके साथ कैसा व्यवहार होता है, इस वायरल वीडियों को देख लोग भावुक हो गए हैं.

जॉब छोड़कर घर लौटे व्यक्ति संग हुआ ऐसा सलूक

वायरल वीडियो में व्यक्ति बताता है कि ब जॉब छोड़कर घर लौटने पर जब उसने खाने के समय 2 रोटी ज्यादा मांगने पर उसके पिता ने उसे ऐसी बात बोली, जो उसके दिल पर लग गई। व्यक्ति वीडियो में बोल रहा है कि मैंने 3 दिन पहले अपनी जॉब छोड़ी है और मैं घर आया हूं. जब मैं पहले जॉब करता था और घर आता था, तो मम्मी पूछती थी कि 1-2 रोटी और लेगा? तब एक अलग फीलिंग होती थी बेटा कमा रहा है, बेटे से दो रोटी और पूछ लो।’ लेकिन अब 3 दिन से घर में ही पड़े है और उसे कोई जॉब नहीं मिल रही है, ऐसे में जब वह कल खाना खा रहा था, तो उसके पापा ने मम्मी से कहा कि 2 रोटी और मांग रहा है, इसको 2 रोटी और दे दो.



एक दिन में ही वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में उस व्यक्ति ने आगे बोला कि – पापा ने जिस तरह से यह बात बोली वो खल गई है, अगर मैं पैसे कमाता हू, तो ही तो मेरी इज्जत है, अगर नहीं कमा रहा हूं तो मेरी कही भी जरा भी इज्जत नहीं है. अगर जेब खाली है, तो आपके घरवाले भी आपको रिस्पेक्ट नहीं देंगे। इसलिए मैं सभी लड़कों से कहना चाहता हूं कि पैसे कमाओ भाई, पैसे है तो आपकी इज्जत है.’ ​Instagram पर @director_dayal नाम के यूजर ने इस Reel को पोस्ट करते हुए लिखा- गरीब बेटा तो मां-बाप को भी अच्छा नहीं लगता! 1 दिन पहले पोस्ट हुई इस Instagram Reel अब इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रही है. वीडियो को 12 लाख के पार व्यूज, 58 हजार लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.



पहले भी हुआ है इस सख्श का एक वीडियो

बता दें कि इंटरनेट पर दयाल नाम के इंफ्लूएंसर का एक वीडियो भी पहले भी वायरल हुआ है, जिसमें वो गुड़गांव में रहकर 9 टू 5 की नौकरी करने वालों का हाल बताया रहा है। इस वीडियो में दयाल ने अपने बॉस, परिवार और गर्लफ्रेंड से परेशान होकर ज्यादा देर तक काम करनी की बात कही थी, यह वीडियों भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?