397
Agra Vegetable Market Incident: उत्तर प्रदेश के आगरा की सब्जी मंडी में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने एक मनचले व्यक्ति को सड़क पर खुलेआम पकड़कर चप्पलों से पीट डाला. महिला ने व्यक्ति पर यह आरोप लगाया कि वह लगातार अश्लील इशारे करता था, जिससे तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया. आइए विस्तार से जानें यह पूरा माजरा क्या है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र की सब्जी मंडी का है, महिला ने यह आरोप लगाया कि युवक उसे आए दिन सब्जी मंडी में गंदे और अश्लील इशारे करता था जिसको पहले महिला ने नजरअंदाज किया. लेकिन युवक बाज नहीं आया और लगातार उसपर गंदे कमेंट करने लगा. इस बार महिला ने अपना आपा खो दिया तो उसने उस आरोपी को पकड़कर बीच सड़क पर चप्पलों से पीट डाला. यह सब देख जब लोगों को पता चला कि आरोपी महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था तो भीड़ ने भी इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लोगों ने आरोपी युवक पर हाथ साफ कर उसे पीट डाला.
पिटाई के बाद वह पुलिस स्टेशन गई
पीटने के बाद महिला ने उस आदमी को जाने से मना कर दिया. वह उसे पकड़कर सीधे अछनेरा पुलिस स्टेशन ले गई। स्टेशन पहुंचकर महिला ने पुलिस को पूरी घटना बताई और आरोपी आदमी को उनके हवाले कर दिया. सब्जी मंडी में बीच सड़क पर आदमी की पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला का गुस्सा साफ दिख रहा है. महिला के इस हिम्मत वाले काम की खूब तारीफ हो रही है.