Live
Search
Home > खेल > WPL 2026 Mega Auction: WPL 2026 ऑक्शन में 8 मार्की खिलाड़ियों की किस्मत का बड़ा खुलासा, कौन चमका और कौन रह गया खाली हाथ

WPL 2026 Mega Auction: WPL 2026 ऑक्शन में 8 मार्की खिलाड़ियों की किस्मत का बड़ा खुलासा, कौन चमका और कौन रह गया खाली हाथ

WPL 2026 Mega Auction: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन गुरुवार (27 नवंबर) को हुआ. UP वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा को सबसे ज्यादा ₹3.2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन आठ मार्की प्लेयर्स में से एक, ऑस्ट्रेलिया की कैप्टन एलिसा हीली अनसोल्ड रहीं.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: November 27, 2025 19:51:44 IST

WPL 2026 Mega Auction: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का ऑक्शन गुरुवार (27 नवंबर) को मार्की सेट के साथ शुरू हुआ, जिसमें आठ प्लेयर्स शामिल थे.इनमें सोफी डिवाइन, सोफी एक्लेस्टोन, मेग लैनिंग, दीप्ति शर्मा, अमेलिया केर, एलिसा हीली, रेणुका सिंह और लॉरा वोल्वार्ड्ट शामिल थीं. मार्की सेट में सबसे महंगी प्लेयर दीप्ति शर्मा थीं, जिन्हें RTM का इस्तेमाल करके UP वॉरियर्स की टीम में ₹3.2 करोड़ में शामिल किया गया था. एलिसा हीली अनसोल्ड रहीं, हालांकि उन्हें एक्सेलरेटेड राउंड में बेचा जा सकता है.

WPL (विमेंस प्रीमियर लीग) में, मार्की प्लेयर्स टॉप और सबसे हाई-प्रोफाइल प्लेयर्स होते हैं जिन्हें ऑक्शन में सबसे पहले ऑफर किया जाता है और उनका बेस प्राइस सबसे ज़्यादा होता है. WPL 2026 मेगा ऑक्शन में ऑफर किए गए मार्की सेट में कुल आठ प्लेयर्स शामिल थे.इस विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में कई टॉप प्लेयर्स को उनकी पुरानी टीमों ने रिलीज कर दिया था. इसलिए, इन मार्की प्लेयर्स के लिए बोली लगाने में IPL फ्रेंचाइजी के बीच काफी कॉम्पिटिशन था.

इन प्लेयर्स को WPL 2026 के लिए रिटेन किया गया था

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन से पहले, दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कैप और निकी प्रसाद को रिटेन किया था. मुंबई इंडियंस ने नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर और जी. कमलिनी को रिटेन किया था. इस बीच, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिसा पेरी और श्रेयंका पाटिल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बनी रहीं. गुजरात जायंट्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया: एश्ले गार्डनर और बेथ मूनी. UP वॉरियर्स ने केवल एक खिलाड़ी (श्वेता सेहरावत) को रिटेन किया.

किस खिलाड़ी की कितनी लगी बोली

  • सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड 50 लाख 2 करोड़ गुजरात जायंट्स
  • सोफी एक्लेस्टोन इंग्लैंड 50 लाख 85 लाख यूपी वॉरियर्स 
  • एलिसा हीली ऑस्ट्रेल‍िया 50 लाख अनसोल्ड अनसोल्ड 
  • एमेलिया केर न्यूजीलैंड 50 लाख 3 करोड़ मुंबई इंडियंस (RTM) 
  • मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 50 लाख 1.9 करोड़ यूपी वॉरियर्स 
  • दीप्ति शर्मा भारत 50 लाख 3.2 करोड़ यूपी वॉरियर्स (RTM) 
  • रेणुका सिंह ठाकुर भारत 40 लाख 60 लाख गुजरात जायंट्स 
  • लॉरा वोल्वार्ट साउथ अफ्रीका 30 लाख 1.1 करोड़ दिल्ली कैपिटल्स

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?