Vast Tips: वास्तु शास्त्र एक पुराना भारतीय विज्ञान है जो घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने का काम करता है. मानो या न मानो, वास्तु शास्त्र का असर घर में रहने वाले हर इंसान पर पड़ता है. वास्तु शास्त्र का मकसद परिवार के सदस्यों की तरक्की, सुख, शांति और सेहत को बढ़ावा देना है. वास्तु शास्त्र घर के पुरखों पर भी खास ध्यान देता है. कई लोग जाने-अनजाने में पुरखों की तस्वीरें बेडरूम या दूसरी जगह लगा देते हैं, जो वास्तु के नियमों के खिलाफ है.
पुरखों की तस्वीरें गलत दिशा में लगाने से न सिर्फ नेगेटिव एनर्जी बढ़ती है बल्कि कई परेशानियां भी पैदा होती हैं. इसलिए पुरखों की तस्वीरें लगाने से पहले सही दिशा और नियम जानना जरूरी है.
पुरखों की तस्वीरें किस दिशा में लगानी चाहिए?
पुरखों की तस्वीरें लगाने के लिए दक्षिण दिशा सबसे सही मानी जाती है, क्योंकि इसे यम की दिशा माना जाता है. दक्षिण दिशा में तस्वीरें लगाने से पूर्वज खुश होते हैं, परिवार पर उनका आशीर्वाद बरसता है और घर में शांति और स्थिरता बनी रहती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पुरखों की तस्वीरें सही दिशा में लगाने से जीवन में मुश्किलें कम होती हैं और घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आती है.
पुरखों की तस्वीरें कहां नहीं लगानी चाहिए?
बेडरूम, पूजा घर, किचन, आंगन, लिविंग रूम या घर के बीच में पुरखों की तस्वीरें लगाना अशुभ माना जाता है. इससे घर में तनाव, झगड़ा और मानसिक अस्थिरता बढ़ सकती है. घर में पुरखों की बहुत ज़्यादा तस्वीरें रखने से भी बचना चाहिए; इससे नेगेटिव एनर्जी का बहाव बढ़ता है और पैसे की तंगी हो सकती है. इसके अलावा, गलत दिशा में तस्वीरें लगाने से पितृ दोष हो सकता है.
सुख-शांति के लिए इन दिशाओं का ध्यान रखें
वास्तु के अनुसार, किचन के लिए सबसे अच्छी वास्तु दिशा उत्तर-पश्चिम है, और बेडरूम हमेशा दक्षिण-पश्चिम में रखना चाहिए. साथ ही, बेडरूम में हमेशा हल्के रंगों का इस्तेमाल करना याद रखें. ऐसा करने से सेहत अच्छी रहती है और जिंदगी में पॉजिटिविटी बनी रहती है. सुख-समृद्धि के लिए तिजोरी हमेशा उत्तर दिशा में रखनी चाहिए, क्योंकि यह दिशा देवी लक्ष्मी की दिशा मानी जाती है.
ध्यान रखने वाली बातें
पुरखों की तस्वीरों के आस-पास का एरिया हमेशा साफ होना चाहिए. पुरखों की तस्वीरों को जिंदा लोगों की तस्वीरों के साथ नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से लोगों की जिंदगी और तरक्की में रुकावट आती है.