Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-Ncr Weather) में आज का मौसम सुबह के समय ठंडा और दिन में हल्की गर्माहन देखने को मिल सकती है. मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. नवंबर को अंतिम दिनों में शीत लहर भी महसूस हो रही है.
जल्द ठंड देगी दिल्ली में दस्तक
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय न्यूनतम तापमान 8.9°C (48°F) के आसपास दर्ज किया जा गया है. वहीं दिन के वक्त ये तापमान 24.4°C (76°F) तक पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. आसमान में बादलों की कोई जगह नजर नहीं आ रही है. कोहरे और बारिश को लेकर भी किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से शीतलहर के कारण हल्की ठंड बढ़ सकती है. जिसके कारण गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.
राजधानी में सांस लेना हुआ मुश्किल
इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता गुरुवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. राजधानी का AQI करीब 377 दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में इससे किसी तरह की कोई राहत नहीं मिलती नजर आ रही है. बु धवार को 327, मंगलवार को 352 और सोमवार को 382 AQI दर्ज किया गया है. जिससे अब दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल होता नजर आ रहा है. प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अपने निर्माण स्थलों पर 82 एंटी-स्मॉग गन की भी तैनाती की गई है.
एनसीआर का मौसम?
- गुरुग्राम: न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री
- फरीदाबाद: न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम 24 डिग्री
- गाजियाबाद: न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री
- नोएडा: न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री