Live
Search
Home > मनोरंजन > Tere Ishk Mein Movie Review: निकली फिसड्डी ‘तेरे इश्क में’ या मचा दिया थिएटर पर “तहलका”! टिकट बुक करने से पहले पढ़ें मूवी रिव्यू

Tere Ishk Mein Movie Review: निकली फिसड्डी ‘तेरे इश्क में’ या मचा दिया थिएटर पर “तहलका”! टिकट बुक करने से पहले पढ़ें मूवी रिव्यू

Tere Ishk Mein Movie Review: आज 28 नवंबर, फ्राइडे के दिन थिएटर्स पर धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज हुई है, क्या ये फिल्म फिसड्डी निकली है या फिर थिएटर पर जमकर तहलका मचा रही है? अगर आप भी फिल्म देखने जाने का सोच रहे हैं, तो टिकट बुक करने से पहले यहां पढ़ें फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के रिव्यू

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 28, 2025 11:49:44 IST

Tere Ishk Mein Movie Review: आज थिएटर्स पर साउथ एक्टर धनुष और बॉलीवुड कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज हुई है, इस फिल्म का ट्रेलर बेहद जानदार था, जिसे देखने के बाद इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ था. हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बेताब था,अब फैंस का इंतेजार खत्म हो गया हैं,  फिल्म ‘तेरे इश्क में’ अब थिएटर पर जबरदस्त तहलका मचा रही है, चलिए जानते हैं यहां कि लोगों मे फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को कैसे रिव्यू दिए है.

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लगा दी थिएटर पर आग

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को को निर्देशक आनंद एल. राय ने बनाया है, जिन्होंने ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है. निर्देशक आनंद एल. राय और धनुष का यह तीसरी बड़ा लैबोरेशन है, हालांकि कृति सेनन पहली बार धनुष के स्क्रीन शेयर कीहैं और निर्देशक आनंद एल. राय के साथ काम किया है. अब इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हाइप बना हुआ है. लोग फिल्म की बेहद तारीफ कर रहे हैं, x पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू आ रहे हैं. क्रिटिक ने फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को 2025 की बेस्ट इमोशनल लव स्टोरी बताया है और साथ ही 4 स्टार की रेटिंग भी दी है.

फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने दिया रिव्यू

फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने ‘तेरे इश्क में’ को बेहद “क्रेजी और इमोशनल राइड” बताया है उमैर संधू ने फिल्म की कहानी, म्यूजिक, धनुष और कृति सेनन कीपरफॉर्मेंस और खासकर फिल्म के क्लाइमेक्स की सबसे ज्यादा तारीफ की है. फिल्म क्रिटिक उमैर संधू  के अनुसार, यह 2025 की सबसे बेस् इमोशनल लव स्टोरी है जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं. धनुष और कृति सेनन ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस फिल्म दी है. दोनों अवॉर्ड के पूरी तरह हकदार हैं. जरूर देखें!” इसके अलावा भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस फिल्म को बेस्ट रिव्यू दिए है और फिल्म जरूर देखने की सलहा लोगों को दी है.







फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कितना था मुश्किल

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने फिल्म के इंटेंस क्लाइमेक्स को शूट करने के एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा- “प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स में कई बेहद इंटेंस और लंबे सीन्स थे, जिसे 5–6 दिनों में शूट किया गया था. ये सभी सीन्स शारीरिक और इमोशनल तौर पर बेहद थका देने वाले थे.”

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?