Viral Video: छत्तीसगढ़ के भिलाई में चलती कार में स्टंट करने का मामला सामने आया है. उतई-नेवई मेन रोड पर कुछ युवकों ने तेज रफ्तार कार के खुले दरवाजों से लटककर खतरनाक स्टंट किए. स्टंट का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और चारों स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना एक ओवरब्रिज के पास हुई. कुछ युवक तेज़ रफ़्तार कार के बोनट पर खड़े थे, जबकि कुछ दोनों तरफ़ के दरवाज़ों से लटककर स्टंट कर रहे थे. मौके पर मौजूद पेट्रोलिंग कॉन्स्टेबल अरुण मिश्रा ने उन्हें रोका, लेकिन युवक खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते रहे.
दर्ज हुआ केस
घटना की गंभीरता को देखते हुए नेवई पुलिस ने कॉन्स्टेबल की रिपोर्ट के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच में पता चला कि कार चला रहा आदमी, उमरपोटी उतई दुर्ग गांव का रहने वाला 23 साल का मेहराज शाह, इस घटना का मुख्य आरोपी था. पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. कार में स्टंट करने वाले लोगों में 22 साल का रहमान शाह, 23 साल का अदनान खान, 24 साल का चंदन शाह और 21 साल का हुसैन शाह शामिल थे. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.
भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी
भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि ये लोग खुलेआम तेज रफ्तार में स्टंट कर रहे थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. पुलिस ने साफ कहा कि इस तरह की हरकतें न सिर्फ कानून के तहत जुर्म हैं बल्कि सड़क पर दूसरों की जान के लिए भी खतरा हैं.
यहां देखें पुरा वीडियो: