Live
Search
Home > धर्म > Bathing Mistakes: नहाते वक्त पैर रगड़ने की आदत पड़ सकती है भारी, जान लें राहु दोष से जुड़ी समस्या

Bathing Mistakes: नहाते वक्त पैर रगड़ने की आदत पड़ सकती है भारी, जान लें राहु दोष से जुड़ी समस्या

Bathing Mistakes: क्या आप भी नहाते समय या फिर कहीं भी एक पैर को दूसरे से रगड़ते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए कई परेशानी को खड़ा कर सकता है. एक पैर को दूसरे पैर से रगड़ना और पैर घसीट कर चलना यह ना केवल ज्योतिष में बल्कि आयुर्वेद में भी गलत बताया गया है. आइए जानते हैं इस खास उपाय के बारे में...

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2025-11-28 19:37:57

Bathing Mistakes: नहाते समय कई लोग अनजाने में एक आदत डाल लेते हैं,एक पैर को दूसरे पैर से रगड़ना. हालांकि यह आदत बहुत आसान लगती है लेकिन यह बहुत गलत माना जाता है. हमारी परंपराएं और स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि नहाते समय या फिर कभी भी एक पैर को दूसरे पैर से रगड़ना और पैर घसीट कर चलना कई स्वास्थ्य समस्याएं और अशुभताएं ला सकती हैं. आयुर्वेद और ज्योतिष, दोनों ही इस आदत से बचने की सलाह देते हैं. 

अगर आप भी यह करते हैं तो आज से ही इस आदत को रोक दें. ऐसा करने से आर्थिक तंगी आती है और राहु के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ता है.

राहु के वजह से बढती है समस्या

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैर साफ रखने से देवी लक्ष्मी की कृपा बढ़ती है और राहु के अशुभ प्रभाव से भी मुक्ति मिलती है. एक पैर को दूसरे पैर से रगड़ना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन नहीं टिकता. यह आदत आर्थिक तंगी और नुकसान का कारण बन सकती है. बहुत से लोगों में आदत होती है कि वह पैर घसीट-घसीट कर चलते हैं, जो की पूरी तरह अशुभ है. जो व्यक्ति घसीट-घसीट कर चलता है, उसे राहु की वजह से कई तरह की प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ता है.

स्किन से संबंधी समस्याएं

अगर आप एक पैर को दूसरे पैर से रगड़ते हैं तो बता दें कि वे इस तरह पूरी तरह साफ नहीं होते हैं. साथ ही बार-बार रगड़ने से पैरों की त्वचा रूखी हो सकती है और उनकी संवेदनशीलता कम हो सकती है. गंदगी और नमी, खासकर आपके पैर की उंगलियों के बीच फंसी रहती है. इससे फंगल इन्फेक्शन (जैसे दाद) हो सकता है. इस आदत से एथलीट फुट जैसी समस्याएं और भी बढ़ सकती हैं.

 नहाने का सही तरीका

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पैरों को हमेशा हाथों से साफ करना चाहिए और नहाने की शुरुआत भी पैरों पर पानीह करना चाहिए. विज्ञान के अनुसार, अगर आप सिर पर पानीह नहाने की शुरुआत करते हैं तो इससे हॉर्ट अटैक जैसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का खतरा भी बढ़ जाता है. नहाते समय पूरा बाथरूम गीला होता है. एक पैर पर वजन डाले हुए और दूसरे पैर को रगड़ने की कोशिश करते हुए फिसलने का खतरा ज्यादा होता है.

Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. INDIA News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?