338
PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) पहुंच चुके हैं, यह उनका तीन दिवसीय दौरा है. इस दौरान पीएम के भव्य स्वागत के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) से लेकर कई प्रमुख नेताओं ने उनका स्वागत किया. पीएम यहां DGP–IGP समिट में अध्यक्षता करेंगे. आइए विस्तार से जानें पूरी खबर.
एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया. उनके साथ मंत्री, MLA और BJP संगठन के सीनियर नेता भी थे. गवर्नर रामेन डेका, डिप्टी CM अरुण साव, रामविचार नेताम, श्याम बिहारी जायसवाल, किरण सिंह देव, राजेश मूणत और पुरंदर मिश्रा समेत कई लोग एयरपोर्ट पर दिखे. मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और MLA पुरंदर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा पूरे राज्य के लिए गर्व का पल है. उन्होंने कहा कि इस दौरे से राज्य को एक नई दिशा और नई एनर्जी मिलेगी.
रायपुर में DGP-IGP कॉन्फ्रेंस
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिन की DGP-IGP कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही पहुंच चुके हैं. यह कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर तक चलेगी. इसका मकसद पुलिसिंग की चुनौतियों का रिव्यू करना और ‘सेफ इंडिया’ के साथ-साथ ‘डेवलप्ड इंडिया’ के लिए रोडमैप बनाना है.
प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे. वह न केवल सेशन में शामिल होंगे, बल्कि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों के साथ डिटेल में चर्चा भी करेंगे. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री लगातार तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेंगे.