Todays Weather Update: उत्तर भारत में सर्दी का पकड़ मजबूत होती जा रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में तापमान जीरो के नीचे माइनस में पहुंच चुका है. नदी, झील, नाल और पाइप लाइन सभी जमने की कगार पर पहुंच गए हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर का कहर जारी है.
रफ्तार आएगा तूफान दितवाह
दक्षिण भारत में नए चक्रवात ‘दितवाह‘ ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. तूफान की टकराने के कारण अगले तीन दिन खराब मौसम रहने की संभावना जताई गई है. जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तुफान आएगा. जिसके कारण भारी बारिश का भी अंदाजा लगाया जा रहा है.
कश्मीर में ठंड ने तोड़ा 18 साल का रिकोर्ड
कश्मीर इस समय 2007 के बाद सबसे ठंडा नवंबर से जूझ रहा है. यहां के कई जिलों का तापमान शून्य के नीचे पहुंच चुका है. शुक्रवार को शोपियां में सबसे अधिक ठंड रही. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -4.5 दर्ज किया गया. घाटी में शीतलहर भी कहर बनकर टुट पड़ी हैं. वहीं जम्मू में शुक्रवार को धूप देखने को मिली. मौसम विभाग के निदेशक डा. मुख्तार अहमद ने बताया कि जब तक बारिश नहीं हो जाती है, तब तक ठंड इसी तरह से बनी रहेगी. श्रीनगर में 28 नवंबर 2007 को न्यूनतम तापमान -4.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं कल शुक्रवार को यह तापमान 18 साल बाद एकदम वहीं पहुंच गया.
दिल्ली का तापमान
आइएमडी के अनुसार, दिल्ली का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान करीब 8.1 डिग्री के पास रहा. पंजाब में फरीदकोट लगातार पांचवें दिन सबसे अधिक ठंड देखने को मिली. यहां तापमान करीब 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने की संभावना है, जितना हो सके ठंड से बचकर रहें.