Live
Search
Home > बिज़नेस > सिर्फ 45 रुपये में पता करें सोना खरा या नकली! अब खरीदारी में नहीं होगी ठगी

सिर्फ 45 रुपये में पता करें सोना खरा या नकली! अब खरीदारी में नहीं होगी ठगी

Gold Purity Check: सोने की बढ़ती कीमतों की वजह से सोने की खरीदारी में कमी आई है, लेकिन साथ ही, बाज़ार में नकली या अशुद्ध सोने की बिक्री भी बढ़ रही है. इससे बचना बहुत जरूरी है.

Written By: Mohammad Nematullah
Last Updated: November 29, 2025 12:49:53 IST

Gold Purity Check: यह कोई राज नहीं है कि सोना भारतीयों के लिए कितना खास है? शादियों से लेकर छोटे-मोटे फंक्शन या त्योहारों तक, सोना खरीदना या गिफ्ट करना लंबे समय से एक रिवाज रहा है. धनतेरस और दिवाली के त्योहार इन दिनों सोने के गहने या सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि सोने की बढ़ती कीमत की वजह से सोने की खरीदारी में कमी आई है, लेकिन बाज़ार में नकली या मिलावटी सोना बिकने के मामले भी बढ़ रहे है. अब सवाल यह उठता है कि इससे कैसे बचा जाए?

धोखाधड़ी का शिकार होने से बचें

खरीदार को ऐसी धोखाधड़ी से बचाने के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने ज़्यादातर ज़िलों में गोल्ड हॉलमार्किंग जरूरी कर दी है और BIS केयर नाम का एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक आसानी से अपने सोने की शुद्धता और यह पता लगा सकते हैं कि यह नकली है या मिलावटी. हैरानी की बात है कि इसकी कीमत सिर्फ़ ₹45 है. इस तरह आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बच जाएंगे.

हॉलमार्किंग क्यों जरूरी है?

जब भी त्योहारों के मौसम में सोने की डिमांड बढ़ती है, तो कई व्यापारी घटिया या मिलावटी सोना बेचकर फ़ायदा उठाने की कोशिश करते है. इसे ठीक करने के लिए BIS ने हॉलमार्किंग स्टैंडर्ड लागू किए हैं जो सोने की शुद्धता और क्वालिटी की गारंटी देते है. हॉलमार्किंग एक ऑफिशियल सर्टिफिकेशन है जो यह तय करता है कि सोना उतना ही शुद्ध है जितना ज्वेलर दावा करता है. इससे खरीदारों को भरोसा मिलता है. 14 नवंबर 2024 तक देश के कुल 361 जिलों में हॉलमार्किंग जरूरी हो जाएगी. इसका मतलब है कि इन जिलों में खरीदे गए गहनों पर हॉलमार्क होगा.

शुद्धता कैसे चेक करें?

सोने की शुद्धता ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से BIS CARE ऐप डाउनलोड करें. अब हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर 6 अंकों का HUID नंबर देखें. इसके बाद ऐप में ‘Verify HUID’ ऑप्शन पर जाएं, HUID नंबर डालें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि सोना कितना शुद्ध है, कब और कहां हॉलमार्क किया गया था.

अगर यह जानकारी ज्वेलर द्वारा दी गई जानकारी से मेल खाती है, तो ठीक है. आपका सोना असली है. अगर यह मैच नहीं करता है, तो आप BIS CARE ऐप के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते है. अगर आप सोने की शुद्धता ऑफ़लाइन चेक करवाना चाहते हैं, तो आप BIS से मान्यता प्राप्त हॉलमार्किंग सेंटर पर जा सकते है. वे टेस्ट के लिए 45 रुपये चार्ज करते है. अगर हॉलमार्क वाली ज्वेलरी की शुद्धता उस पर लिखी शुद्धता से कम पाई जाती है, तो खरीदार मुआवज़े का भी हकदार होगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?