Live
Search
Home > विदेश > ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने 62 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कहां मनाएंगे हनीमून? कौन हैं उनकी दुल्हनिया, क्या करती हैं? देखें Video…

ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने 62 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानें कहां मनाएंगे हनीमून? कौन हैं उनकी दुल्हनिया, क्या करती हैं? देखें Video…

Anthony Albanese Wedding: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 62 साल की उम्र में दूसरी शादी रचा ली है, ऐसे में आइए जानें कि उनकी पत्नी कौन है उनकी उम्र क्या है और वहां हनीमून के लिए कहां जाने वाले हैं.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-29 16:39:46

Australia PM Anthony Albanese Wedding: वो कहते है न प्यार और शादी की कोई उम्र नहीं होती, इस वाक्या को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सच कर दिखाया है, 62 साल की उम्र में उन्होंने दूसरी शादी की है. उनकी धर्म संगिनी कोई और नहीं बल्कि उनके साथ लंबे वक्त से रिलेशन में रह रही जोडी हेडन से हुईं है. ऑस्ट्रेलिया के पीएम से शादी करने के बाद अब वह ऑस्ट्रेलिया की फर्स्ट लेडी बन चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई इंसान प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए शादी के बंधन में बांधा हो. अब आइए विस्तार से जानें कि उनकी पत्नी जोडी हेडन की उम्र क्या है वह अपने पति से कितने वर्ष छोटी है और हनीमून पर कपल कहां जाने वाले है. 

सोशल मीडिया पर शादी की दी खबर

बता दें किऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी की एक शब्द में अपनी शादी की घोषणा की “हम शादीशुदा हैं. उन्होंने कहा कि अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में, हमने अपना प्यार और ज़िंदगी साथ बिताने का वादा शेयर किया है हम बहुत खुश हैं. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वे बो टाई पहने हुए हैं और अपनी मुस्कुराती हुई दुल्हन के साथ हाथ में हाथ डाले चल रहे हैं. दुल्हन एक लंबे सफ़ेद गाउन में बहुत खूबसूरत लग रही थी, और उस पर कंफ़ेटी की बारिश हो रही थी.

क्या है ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री की पत्नी की उम्र?

 

बता दें कि, 62 साल के नेता ने कैनबरा में अपने ऑफिशियल घर, द लॉज के गार्डन में एक प्राइवेट सेरेमनी में 46 साल की फाइनेंशियल सर्विस वर्कर जोडी हेडन से शादी की. यह सेरेमनी वैलेंटाइन डे 2024 पर उनके प्रपोज़ल के लगभग एक साल बाद हुई। उस समय, अल्बानीज़ ने कहा था कि उन्हें वह पार्टनर मिल गया है. जिसके साथ मैं अपनी बाकी ज़िंदगी बिताना चाहता हूं.  AFP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने अपनी शादी के स्टेप्स खुद लिखे और एक सेरेमोनियल ऑफ़िशिएंट ने सेरेमनी करवाई.

जोडी हेडन को कई सालों से एंथनी अल्बानीज़ के साथ पब्लिक इवेंट्स में देखा जाता रहा है. वह 2022 के इलेक्शन कैंपेन के दौरान उनके साथ थीं और इस साल मई में लेबर पार्टी की ज़बरदस्त जीत के दौरान उन्होंने उनका सपोर्ट किया था. शादी की सेरेमनी के बाद, कपल स्टीवी वंडर के मशहूर गाने “साइन, सील्ड, डिलीवर्ड (आई एम योर्स)” पर मुस्कुराते हुए वेन्यू से निकले. उनका पहला डांस फ्रैंक सिनात्रा के रोमांटिक गाने “द वे यू लुक टुनाइट” पर था.

 

 कहां मानएंगे कपल अपना हनीमून?

जानकारी के लिए बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज अपनी पत्नी के साथ अगले हफ़्ते सोमवार से शुक्रवार तक ऑस्ट्रेलिया में हनीमून मनाएगा. उनके ऑफ़िस ने कहा कि अल्बानीज़ और हेडन सारा खर्च उठाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, जिन्होंने 2019 में अपनी एक्स-वाइफ़ को तलाक दिया था और जिनका नाथन नाम का एक बेटा है, हेडन से लगभग पांच साल पहले मेलबर्न में एक बिज़नेस डिनर में मिले थे.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?