Live
Search
Home > मनोरंजन > दिसंबर में लगेगा OTT पर एंटरटेनमेंट का तड़का! ‘थामा’ से लेकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ये 6 फिल्में तक होगी रिलीज

दिसंबर में लगेगा OTT पर एंटरटेनमेंट का तड़का! ‘थामा’ से लेकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ये 6 फिल्में तक होगी रिलीज

December OTT Release: दिसंबर का महीना फुल ऑन एंटरटेनमेंट भरा रहने वाला है, क्योंकि इस महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स Netflix और Amazon पर कई सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं. ऐसे में लोगों को ‘थामा’ से लेकर 'एक दीवाने की दीवानियत' तक 6 फिल्मों का धमाल देखने को मिलने वाला है.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: November 29, 2025 17:23:25 IST

December OTT Release: हर हफ्ते ऑटीटी पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है. वहीं अब दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है, जो फुल ऑन एंटरटेनमेंट भरा रहने वाला है. क्योंकि दिसंबर के महीने में ‘थामा’ से लेकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ तक 6 फिल्में ऑटीटी पर धमाल मचाने वाली है. चलिए जानते हैं दिसंबर के महीने में कौन सी फिल्म कौन से प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. 

‘थामा’ (Thamma)

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-फैंटसी फिल्म ‘थामा’ 16 दिसंबर के दिन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ वाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म ‘थामा’ की कहानी में बेतालों की रहस्यमयी प्रजाति दिखाई गई है, जिनका राजा यक्षशासन नियम तोड़ने की कोशिश करता है. कहानी बेहद रोमांचक, जो लोगों को काफी पसंद आई थी

‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat)

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ लोगों को काफी पसंद आई थी और थिएटर पर इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया था. अब यह फिल्म 16 दिसंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के पर अधारीत है, जो एक लड़की के प्यार में दीवाना है, फिल्म का इमोशनल टच लोगों के दिलों को छू गया था. फिल्म में 90 के दशक का म्यूजिक और रोमांस सीन्स दर्शकों को अपनी ओर खींचते हैं.

‘सिंगल पापा’ (Single Papa) 

फैमिली फैमिली कॉमेडी वेब सीरीज ‘सिंगल पापा’ 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. यह सीरीज नए जमाने के पिता पर है, जो उलझन भरी जिंदगी, बच्चों के साथ हंसी-खुशी और जिम्मेदारियों को दर्शाती है. इस वेब सीरीज में कुणाल खेमू अहम भूमिका में हैं और प्राजक्ता कोली, आयशा रजा और मनोज पाहवा भी उनके साथ नजर आ रहे हैं.

‘मिसेज देशपांडे’ (Mrs. Deshpande)

साइकोलॉजिकल थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए माधुरी दीक्षित की ‘मिसेज देशपांडे’ जियो प्लस हॉटस्टार पर 19 दिसंबर से उपलब्ध होगी. इस सीरीज में माधुरी एक साइको किलर की भूमिका में हैं. उनका किरदार पुलिस की मदद करता है ताकि दूसरे साइको किलर्स को पकड़ सके. नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बनी यह सीरीज थ्रिल और सस्पेंस का सही मिश्रण पेश करती है.

‘रात अकेली है – बंसल मर्डर्स’ (Raat Akeli Hai: The Bansal Murders)

क्राइम और मिस्ट्री ड्रामा फिल्म ‘रात अकेली है: बंसल मर्डर्स’ 19 दिसंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंस्पेक्टर जटिल यादव के किरदार में नजर आ रहे हैं, इसके इलावा उनके साथ चित्रांगदा सिंह, रजत कपूर, रेवती, दीप्ती नवल और संजय कपूर उनके साथ अहम भूमिका में हैं. वेब सीरीज की कहानी बंसल परिवार हुई एक हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी इन्वेस्टिगेशन  नवाजुद्दीन सिद्दीकी करते हैं.

‘सिंगल सलमा’ (Single Salma)

हुमा कुरैशी स्टारर ‘सिंगल सलमा’ 26 दिसंबर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. यह फिल्म समाज के रूढ़िवाद पर सवाल उठाती है. फिल्म में 30 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं के लिए शादी और करियर को लेकर बताया गया है. फिल्म में एक महिला सलमा रिजवी, जिसका किरदार हुमा कुरैशी निभा रही है, वो परिवार की जिम्मेदारियों में घिरी है और फिर भी प्यार की खोज में लगी हैं. फिल्म में लव ट्रायंगल, सेल्फ-लव, और सामाजिक भेदभाव जैसे मुद्दों को बखूबी दिखाया गया है

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?