Live
Search
Home > खेल > IND vs SA 1st ODI Pitch Report: रांची ODI में कैसा रहेगा पिच का मिज़ाज? धोनी के होम ग्राउंड पर बैट-बॉल की कड़ी टक्कर तय

IND vs SA 1st ODI Pitch Report: रांची ODI में कैसा रहेगा पिच का मिज़ाज? धोनी के होम ग्राउंड पर बैट-बॉल की कड़ी टक्कर तय

Ranchi Pitch Report: 30 नवंबर को होने वाला IND vs SA पहला ODI रांची की पिच पर बैटिंग और बॉलिंग के रोमांच से भरा होगा. JSCA स्टेडियम पर अब तक हुए रिकॉर्ड बताते हैं कि रांची की पिच गेंदबाज़ों के लिए फायदेमंद है.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 29, 2025 18:29:04 IST

IND vs SA ODI Series: इंडियन टीम का अगला मिशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलना है. यह टीम इंडिया की 2025 की आखिरी ODI सीरीज होगी. इस सीरीज का पहला ODI मैच 30 नवंबर को रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी में इंडियन टीम साउथ अफ्रीका का सामना करेगी. तो, रांची में इस पहले मैच में पिच की कंडीशन और ग्राउंड का रिकॉर्ड कैसा रहेगा? आइए जानते हैं.

रांची पिच के रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं?

महेंद्र सिंह धोनी के होम ग्राउंड रांची के JSCA स्टेडियम में अब तक 6 ODI मैच खेले जा चुके हैं. इस ग्राउंड पर पहली इनिंग में एवरेज स्कोर 260 से 265 रन के बीच रहता है. इस स्टेडियम में इंटरनेशनल ODI मैचों में 3 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीती है, जबकि 2 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत का स्वाद चखा है. हालांकि, इस ग्राउंड पर एक मैच रद्द भी हो चुका है. अब जब हमने पिच के रिकॉर्ड पर बात कर ली है, तो चलिए रांची में पिच के परफॉर्मेंस पर बात करते हैं.

ऐसी होगी रांची की पिच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले ODI की पिच की बात करें तो रांची की पिच पर बैट और बॉल के बीच ज़बरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. पिच शुरू में तेज़ गेंदबाज़ों को फ़ायदा देती है, जिससे पेस और बाउंस मिलता है. बैट्समैन को भी नई बॉल से रन बनाने का मौका मिलता है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिन बॉलर भी अहम रोल निभाएंगे. रांची में पहला ODI मैच 1:30 PM IST पर शुरू होगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?