Live
Search
Home > देश > आसाराम के बेटे Narayan Sai के पास जेल में मिला फोन और सिम कार्ड, इस तरह छिपा कर रखता था बैटरी

आसाराम के बेटे Narayan Sai के पास जेल में मिला फोन और सिम कार्ड, इस तरह छिपा कर रखता था बैटरी

Narayan Sai Jail Mobile Case: बलात्कार के मामले में सजा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साई के पास एक मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ. इस पूरी घटना ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-29 18:52:38

Narayan Sai Phone SIM Battery Case: गुजरात के सूरत की लाजपोर जेल, जो कि सबसे मॉर्डन जेल में मानी जाती है, उसमें बलात्कार के मामले में सजा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साई के पास एक मोबाइल फोन और सिम बरामद हुआ. इस पूरी घटना ने एक बार फिर हड़कंप मचा दिया है. दरअसल यह पहली बार नहीं की किसी कैदी के पास मोबाइल बरामद हुआ है, ऐसा मामला कई बार सामने आ चुका है. आइए विस्तार से की यह पूरा क्या है नारायण साई के पास फोन कहां से आया और इससे पहले यह ऐसी वारदात कितनी बार हो चुकी है. 

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल में रेप के जुर्म में उम्रकैद की सज़ा काट रहे विवादित धर्मगुरु नारायण साईं की बैरक में मोबाइल फ़ोन, बैटरी और SIM कार्ड मिला. यह पता जेल एडमिनिस्ट्रेशन की सरप्राइज़ चेकिंग के दौरान चला, जिसके बाद सचिन पुलिस स्टेशन में नारायण साईं के खिलाफ़ केस दर्ज किया गया है.

जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि 27 नवंबर को जेलर दीपक भाभोर को सीक्रेट जानकारी मिली कि अलग बैरक नंबर 1 में बंद नारायण साईं के पास मोबाइल फ़ोन है. जानकारी के आधार पर जेल सर्च स्क्वॉड ने तुरंत जेल में रेड मारी.  सर्च के दौरान बैरक के लोहे के दरवाज़े के पीछे एक मोबाइल फ़ोन मिला, जो एक मैग्नेट से जुड़ा हुआ था. फ़ोन से बैटरी और SIM कार्ड पहले ही निकाल लिए गए थे. तलाशी में नारायण साईं के बैग में एक SIM कार्ड मिला. उसने बताया कि फ़ोन इस्तेमाल करने के बाद उसने बैटरी और SIM अलग-अलग रख दिए थे. सुरक्षा कारणों से, बैटरी को सेनेटोरियम के दरवाज़े के अंदर छिपा दिया गया था, जिसे जेल स्टाफ़ ने बरामद कर लिया.

 27 नवंबर को फोन की मिली थी जानकारी 

सूरत पुलिस के ACP नीरव गोहिल ने कहा कि जेल एडमिनिस्ट्रेशन को 27 नवंबर को जानकारी मिली थी। जांच के दौरान, दरवाज़े के पीछे एक मैग्नेट से जुड़ा एक मोबाइल फ़ोन, एक अलग से छिपाई गई बैटरी और एक इनहेलर में छिपा हुआ SIM कार्ड बरामद हुआ.  जेल की शिकायत के आधार पर, सचिन पुलिस स्टेशन ने नारायण साईं के ख़िलाफ़ इंडियन पीनल कोड (BNS) की संबंधित धाराओं और जेल नियमों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है. 

जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने शिकायत दर्ज की

जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने तुरंत सचिन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.  पुलिस ने नारायण साईं के ख़िलाफ़ इंडियन पीनल कोड (BNS) की संबंधित धाराओं और गुजरात जेल मैनुअल के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब जांच कर रही है कि फोन जेल में कैसे आया, इसमें कौन शामिल था और इसका इस्तेमाल किस मकसद से किया जा रहा था.

इससे पहले भी जेल में मिले है कई फोन

गौरतलब है कि पिछले 11 महीनों में लाजपोर जेल से 12 से ज़्यादा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. ऐसी घटनाओं का बार-बार होना जेल की सुरक्षा और उसके स्टाफ की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। नारायण साईं जैसे हाई-प्रोफाइल कैदी के पास मोबाइल फोन होना जेल प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. जेल सूत्रों का कहना है कि मोबाइल फोन अक्सर विज़िटर, नए आए कैदी या कुछ स्टाफ सदस्यों की मिलीभगत से तस्करी करके लाए जाते हैं. इस मामले की जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?