Chamoli Earthquake : उत्तराखंड के चमोली में आज रविवार, 30 नवंबर की सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए. जिसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर से सुरक्षित बाहर निकल आए. लोगों में डर का माहौल है.
कितने तीव्रता के साथ आया भूकंप?
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई हैं. यह घटना सुबह करीब 10.27 बजे के आसपास हुई. चमोली के स्थानीय लोगों ने बताया कि, झटके कुछ सेकंड ही महसूस हुए, जिससे सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है और न ही संपत्ति को किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचाया गया है.
इससे पहले भी आ चुका है भूकंप
रुद्रप्रयाग जिले में 15 नवंबर को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इस दौरान काफी नुकसान भी हुआ था. रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय, कोटेश्वर और उद्योग विभाग भवन भी प्राभावित हुआ था. इससे पहले 14 अक्टूबर को उत्तरकाशी में भी उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता करीब 3.6 मापी गई थी.