Live
Search
Home > खेल > Virat Kohli 52nd ODI Century: विराट कोहली ने 52वां वनडे शतक लगा रचा इतिहास, तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli 52nd ODI Century: विराट कोहली ने 52वां वनडे शतक लगा रचा इतिहास, तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli 52nd ODI Century: विराट कोहली ने 52वां ODI शतक लगाकर अपने शानदार ODI करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली. के नाम अब एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: 2025-11-30 17:06:11

 Virat Kohli 52nd ODI Century: विराट कोहली ने रविवार को रांची में भारत और साउथ अफ्रिका के बीच पहले ODI में अपना 52वां ODI शतक लगाकर अपने शानदार ODI करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली. इस जबरदस्त पारी ने न सिर्फ भारतीय पारी को संभाला, बल्कि पूर्व कप्तान को एक नई राह भी दिखाई, जिससे खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक के तौर पर उनका रुतबा और पक्का हो गया. इस शतक ने कोहली को पुरुषों के ODI क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतक बनाने का अपना ही रिकॉर्ड आगे बढ़ाने में मदद की, और वह महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से आसानी से आगे निकल गए. अपना 52वां ODI शतक बनाने की प्रक्रिया में, कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया, और एक ही फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

तेंदुलकर का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में 51 शतकों के साथ तेंदुलकर ने यह रिकॉर्ड कोहली के साथ जॉइंट रूप से तब तक अपने नाम रखा जब तक कि कोहली रांची में ट्रिपल-डिजिट स्कोर तक नहीं पहुंच गए. प्रोटियाज के खिलाफ रनों की अपनी जबरदस्त भूख के लिए जाने जाने वाले, यह ताजा शतक कोहली का साउथ अफ़्रीका के खिलाफ छठा ODI शतक है.ऐसा करके, उन्होंने भारत के महान सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ तीन-तरफा टाई तोड़कर बराबरी कर ली. इन तीनों ने पहले 5-5 शतकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप स्थान हासिल किया था.

83वां इंटरनेशनल शतक

इसके अलावा, तीन अंकों का स्कोर खेल के सभी फॉर्मेट में उनका 83वां इंटरनेशनल शतक है, यह आंकड़ा उन्हें क्रिकेट के इतिहास में तेंदुलकर के 100 शतकों के बाद दूसरे स्थान पर लाता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?