Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Explainer: क्या मोबाइल Charger सचमुच जानलेवा हो सकता है? किन कारणों में ये खतरनाक है और हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Explainer: क्या मोबाइल Charger सचमुच जानलेवा हो सकता है? किन कारणों में ये खतरनाक है और हमें क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

Mobile Charger Electrocution: क्या सचमुच मोबाइल चार्जर जानलेवा हो सकता है, बिहार की घटना ने सबका दिल दहला दिया है. ऐसे में आइए जानें कि यह किन हालात में खतरनाक हो सकता है इसके कारण क्या है और इससे बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

Written By: shristi S
Last Updated: November 30, 2025 18:51:09 IST

Mobile Charging Safety Tips: लोग अक्सर अपने मोबाइल फ़ोन को चार्जर में प्लग करके छोड़ देते हैं, बिना यह देखे कि चार्जर ठीक से काम कर रहा है या नहीं, कोई पिन खराब तो नहीं है, या उसमें करंट तो नहीं आ रहा है (Bihar Electrocution Case). बिहार के बांका ज़िले में भी एक ऐसी ही घटना हुई (Banka Charger Accident), जिसने सबको चौंका दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल के अमरेंद्र कुमार रात में अपने कमरे में अकेले पढ़ रहे थे. जब उन्हें लगा कि उनके मोबाइल फ़ोन की बैटरी कम है, तो उन्होंने उसे प्लग इन किया. कुछ ही पलों में उन्हें ज़ोर का बिजली का झटका (Mobile Charger Electrocution Death) लगा, और अमरेंद्र ज़मीन पर गिर पड़े. जब तक उनके घरवाले कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बाराहाट थाना इलाके के बभनगामा गांव में हुई. शनिवार रात करीब 10-11 बजे का समय रहा होगा. अमरेंद्र हमेशा की तरह अलग कमरे में पढ़ रहे थे. उन्होंने अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए पुराना चार्जर प्लग इन किया. अचानक उन्हें ज़ोर का झटका लगा, और वे चीख भी नहीं पाए कमरे में अकेले होने की वजह से कोई तुरंत मदद के लिए नहीं जा सका. जब घरवालों ने दरवाज़ा खोला तो अमरेंद्र ज़मीन पर बेहोश पड़ा था, उसके हाथ-पैर नीले पड़ रहे थे.

ऐसे हादसे क्यों हो रहे हैं?

गौर करने वाली बात है कि पिछले 2-3 सालों में बिहार और झारखंड में मोबाइल चार्जर और ईयरफ़ोन से करंट लगने से 15 से ज़्यादा मौतें हुई हैं. ज़्यादातर मामलों में पुराने चार्जर, नकली एडॉप्टर, गीले हाथ या खराब वायरिंग वजह रही हैं. गांवों में अर्थिंग सिस्टम नहीं होते, इसलिए छोटा सा झटका भी जानलेवा हो सकता है.

इससे बचने के क्या तरीके हैं?

  • हमेशा ISI मार्क वाला ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करें.
  • चार्ज करते समय फ़ोन को हाथ में न लें, खासकर बिस्तर पर.
  • गीले हाथों या पैरों से चार्जर को कभी न छुएं.
  • अपने घर की वायरिंग और अर्थिंग चेक करवाएं.
  • कोई भी पुराना या घिसा हुआ चार्जर तुरंत फेंक दें.
  • चार्जर प्लग में लगाकर सो जाना बहुत खतरनाक है.
  • चार्ज करते समय बच्चों को दूर रखें.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?