Live
Search
Home > देश > Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु में खौफनाक सड़क हादसा, 2 बस टाकराने से 11 यात्रियों की हुईं मौत

Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु में खौफनाक सड़क हादसा, 2 बस टाकराने से 11 यात्रियों की हुईं मौत

Tamil Nadu Bus Crash: तमिलनाडु में आज एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ. रविवार शाम को शिवगंगा ज़िले के कुम्मनगुडी के पास तमिलनाडु सरकार की दो बसों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 54 लोग घायल हो गए.

Written By: shristi S
Last Updated: 2025-11-30 21:50:14

Tamil Nadu Bus Accident: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ. रविवार शाम को शिवगंगा ज़िले के कुम्मनगुडी के पास तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) की दो बसों की आमने-सामने टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 54 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हादसा कराईकुडी से करीब 15 किलोमीटर दूर हुआ और टक्कर की वजह से कई लोगों की तुरंत मौत हो गई.

कैसे हुआ भीषण हादसा?

अधिकारियों के मुताबिक, एक बस तिरुप्पुर से कराईकुडी की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कराईकुडी से डिंडीगुल जा रही थी. तिरुपत्तूर के पास संकरी सड़क पर हुई टक्कर में कई यात्री बुरी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ियों के अंदर फंस गए. स्थानीय लोग जल्दी से इलाके में पहुंचे और इमरजेंसी सर्विस के पहुंचने से पहले घायलों को मलबे से बाहर निकालने में मदद की. कहा जा रहा है कि मेट्टुपालयम से आई बस का ड्राइवर कथित तौर पर सो गया था. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को मदुरै के सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करने का इंतज़ाम किया गया है.

घायलों को इलाज के लिए शिवगंगा और कराईकुडी के सरकारी अस्पतालों में ले जाया गया. अधिकारियों ने कहा कि कुछ यात्रियों की हालत अभी भी गंभीर है, और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि हादसे के सही कारण की अभी जांच चल रही है, हालांकि ओवर-स्पीडिंग, खराब विज़िबिलिटी, या ड्राइवर की थकान जैसे कारणों की जांच की जा रही है.

मामले में केस दर्ज कर लिया गया

एक केस दर्ज कर लिया गया है और क्रैश रिकंस्ट्रक्शन टीमें स्किड मार्क्स, दोनों बसों पर डैमेज पैटर्न और सड़क की हालत की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि टक्कर किस वजह से हुई. यह क्रैश तेनकासी में प्राइवेट बसों की इसी तरह की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत के कुछ दिनों बाद हुआ है. तमिलनाडु भारत में सबसे ज़्यादा सड़क हादसों में से एक है, 2023 में 67,000 से ज़्यादा मामले सामने आए.

राज्य सरकार ने मुआवजें का किया एलान

राज्य सरकार ने इस बीच मुआवजें के लिए भी बताया है, जिसमें वह मृतकों के परिवारों को तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और हल्की चोटों वाले लोगों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?