Live
Search
Home > राज्य > दिल्ली > Delhi NCR Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, 8 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान; कड़ाके की ठंड रहना होगा सावधान!

Delhi NCR Weather: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, 8 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान; कड़ाके की ठंड रहना होगा सावधान!

Delhi-NCR Weather: दिल्ली एनसीआर में दिसंबर की शुरुआत से ठंड बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. नवंबर में रातें 8 डिग्री तक पहुंच गई थी. लेकिन दिन के समय धूप देखने को मिलती रही है. फिलहाल 5 दिसंबर तक शीतलहर की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: 2025-12-01 07:46:25

Delhi NCR Weather Today : दिल्ली एनसीआर में नवंबर का महीना इस बार काफी गर्म रहा हैं. रात और सुबह के समय मामूली ठंड देखने को मिली और दिन में सूरज की तपतपाती धूप. दिल्लीNCR में भी मौसम का यही हाल है. लेकिन दिसंबर की शुरुआत की साथ ही ठंड के बढने की आशंका जताई जा रही है. कड़ाके की सर्दी का एहसास आपको जल्द ही होने वाला है. 

8 डिग्री तक पहुंचा तापमान 

नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही 9 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया था. दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड का अहसास होता नजर आ रहा है. 1 दिसंबर को रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना जताई जा रही है. रात में काफी ज्यादा ठंड पड़ सकती है. वहीं दिन के समय में थोड़ी राहत मिल सकती है. इस दौरान तापमान 21 से 23 डिग्री के बीच में रहने की उम्मीद है. 

आज का तापमान 

  • दिल्ली 23/8 (तापमान अधिकतम/न्यूनतम ) 233 (AQI)
  • नोएडा 23/11(तापमान अधिकतम/न्यूनतम) 218(AQI)
  • गाजियाबाद 23/9(तापमान अधिकतम/न्यूनतम) 223(AQI)
  • गुड़गांव 23/10 (तापमान अधिकतम/न्यूनतम) 204(AQI)
  • ग्रेटर नोएडा 23/10(तापमान अधिकतम/न्यूनतम) 211(AQI)

5 जनवरी तक शीतलहर की कोई आशंका नहीं

दिल्ली एनसीआर के सभी हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन फिलहाल 5 नवंबर तक शीतलहर को किसी तरह की कोई आशंका नजर नहीं आ रही है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?